राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा पूरी हो चुकी है। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है। इंडिया गठबंधन इस संशोधन विधेयक के विरोध में है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद नसीर हुसैन ने कहा कि वक्फ़ संशोधन विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है। JPC में विपक्षी सदस्यों द्वारा की गई किसी भी सिफारिश को वक्फ़ संशोधन विधेयक में शामिल नहीं किया गया ।
संजय राउत ने बीजेपी पर कसा तंज – संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिनों से मुस्लिमों की इतनी चिंता की जा रही है, जितनी जिन्ना ने भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की इतनी चिंता हो रही है कि मुस्लिम और हिंदू दोनों डरे हुए हैं। संजय राउत ने कहा कि ये बिल लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। कल ही ट्रंप ने टैरिफ लगाया, उस पर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन आप ध्यान भटकाने के लिए ये बिल ले आए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिमों की चिंता कबसे होने लगी? अब आप मुस्लिमों की संपत्ति की चिंता कर रहे हो।
Waqf Amendment Bill पर अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह वक्फ पर प्रस्तावित कानून नहीं मानने की धमकी दे रहा, लेकिन यह संसद द्वारा पारित किया गया कानून होगा और इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए यह डर फैलाया जा रहा है कि वक्फ विधेयक मुसलमानों के धार्मिक मामलों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में दखल है। वहीं, राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है। उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों पर लक्षित है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है क्योंकि यह भारत के मूल विचार पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है।
क्या है वक्फ बिल?
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है। केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करने के उद्देश्य से इस बिल को लागू करना चाहती है।
आज की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “हम आज यह सौभाग्यशाली दिन केवल पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देख पाए हैं। पूरा देश आज खुश है कि अब वक्फ को रेगुलेट किया जाएगा और फिर वे जवाबदेह भी होंगे। सार यह है कि देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं है।”
कोलकाता में ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया।
राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने 2013 में वक्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद अपना रुख इसलिए बदल लिया क्योंकि 2024 के चुनाव में उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और वह वक्फ़ कानून के बारे में देश में तमाम तरह की भ्रांतियां फैला रही है। वक्फ़ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर उच्च सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि 2013 में जब यह विधेयक संसद में आया तो लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में भाजपा के नेताओं ने उसका समर्थन किया था लेकिन आज इसे ‘दमनकारी कानून’ करार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में जब सत्तारूढ़ भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और वह 240 सीटों पर सिमट गयी तो उसे इस वक्फ़ कानून की याद आयी और वह इसे दमनकारी कानून कहने लगी।
राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य नसीर हुसैन ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में विपक्षी सदस्यों द्वारा की गई किसी भी सिफारिश को वक्फ़ संशोधन विधेयक में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वक्फ़ संशोधन विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है।
वक्फ विधेयक पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, “आप सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं, और फिर आप हम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं। यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है, और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है।”
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं।”
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 को नाम उम्मीद (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) होगा।
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "Waqf Amendment Bill, 2025, will be renamed as the UMEED (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) Bill." pic.twitter.com/1sFSkVJqre
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2014 के आम चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले, 5 मार्च 2014 को, यूपीए सरकार ने 123 प्रमुख संपत्तियों को गैर-अधिसूचित कर दिया और उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दिया। ये संपत्तियां आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की थीं।
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "Just before implementation of model code of conduct ahead of 2014 general elections, on March 5, 2014, UPA govt denotified 123 prime properties and handed them over to Delhi Waqf… pic.twitter.com/bTcFIcCLgM
— ANI (@ANI) April 3, 2025
रीजिजू ने उच्च सदन में कहा कि वक्फ़ विधेयक का उद्देश्य पिछली सरकारों के अधूरे कार्यों को पूरा करना है। विधेयक पारित करने में उन्होंने विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा जताई।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में डीएमके सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए। उन्होंने कहा, “यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है।”
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज की स्थिति में, 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं। 2006 में, अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी।”
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।”
रिजिजू ने कहा कि वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्ति से सालाना 12 हजार करोड़ आय, संपत्ति कितनी बढ़ी पता नहीं। कांग्रेस जो नहीं कर पाई वो बीजेपी कर रही है।
राज्यसभा में बिल पेश करने के दौरान रिजिजू ने कहा कि वक्फ बिल पर 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले। जेपीसी पर सरकार ने सभी के सुझाव लिए। वक्फ बिल पर JPC से विस्तार से चर्चा हुई।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को विचार और पारित कराने के लिए राज्यसभा में रखा।
किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करने के बाद कहा कि सच्चर कमेटी चाहती थी कि वक्फ बोर्ड को मजबूत किया जाए। अगर वक्फ की संपत्तियों को कुशलता से यूज करते तो रिवेन्यू ज्यादा जनरेट होता। कमेटी चाहती थी कि महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष कदम उठाए जाएं
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर देश को बहुत बधाई। गरीब मुस्लिम, विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा और उनके हित में काम शुरू होगा। राज्यसभा में भी अधिनियम पारित होकर कानून बनेगा… विपक्ष के राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता मुस्लिम समाज के लोगों के बीच नकली डर पैदा करने का काम कर रहे हैं… यह विधेयक वक्फ में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करनी है, इस बिल से किसी को कोई नुकसान नहीं है।”
JDU सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “कल की चर्चा के बाद जो भी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थिति थी वह स्पष्ट हो गई है… स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। अब लोगों को पता है कि कुछ लोग वोट लेने के लिए मुस्लिम समुदाय में भ्रम फैला रहे थे… बिहार में पसमांदा मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी है… जो गरीब लोग हैं उन्हें अब इस बिल से फायदा मिलेगा…”
संसद की कार्यवाही शुरू हो गयी है। लोकसभा में पारित होने के बाद आज दोपहर 1 बजे वक्फ (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
CPP की आम सभा की बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, “कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। इस विधेयक को जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर एक हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “अब इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा होगी, सब अपने विचार रखेंगे। पार्टी और पूरे विपक्ष ने जो रुख (लोकसभा में)अपनाया वही राज्यसभा में भी जारी रहेगा।”
लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने कहा, “यह बिल लोकसभा में पारित हो गया है क्योंकि सरकार के पास संख्याबल है, लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ प्रभावित लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि अंततः इसे अदालत को ही सुलझाना होगा।”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं। कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया। मैं देश के मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे इस विधेयक को पढ़ें। यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा।”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “…रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया। यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए… संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के पास है, तो क्या अब उनकी भी संपत्ति छीन ली जाएगी?…” उन्होंने आगे कहा, “…(राज्यसभा में) हम पूरी ताकत के साथ इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इस बिल को लेकर सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है।”
ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, “यह विधेयक खंड-दर-खंड चर्चा के बाद पारित किया गया है, यह राज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दर्शाता है। हम पूरी रात सदन में थे। यह एक अनूठी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है। “
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो चुका है… मैं इसका स्वागत करता हूं। यह संविधान की सुरक्षा की जीत है… वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा… सामाजिक न्याय की जीत हुई है। गरीब मुसलमानों, महिलाओं, अनाथ बच्चों आदि को भी वक्फ की संपत्ति से लाभ मिलेगा… यह सुशासन की भी जीत है… अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा और जब यह कानून बन जाएगा तो सभी बुराइयां जो वक्फ प्रणाली में थीं वह खत्म हो जाएंगी… यह बिल गरीब मुसलमानों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखेगा…”
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, “यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है… यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे।”
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “बिल बहुत कम अंतर से पारित हुआ, हमने वे सभी बिंदु रखे जो भारत के लोग चाहते थे कि हम रखें। हम परिणामों से नाखुश हैं, हम संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।”
लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने पर कर्नाटक विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक चालवडी नारायणस्वामी ने कहा, “यह एक स्वागत योग्य कदम है। संसद ने बहुत अच्छा कदम उठाया है…वक्फ एक बहुत पुराना मुद्दा है और पूरा देश इस पर विचार कर रहा था और आखिरकार उन्होंने इसमें कुछ संशोधन किए हैं। भाजपा बहुत खुश है…कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक के उद्देश्य से कुछ समुदायों को खुश करने के लिए यह वक्फ दे दिया…अगले चुनाव में वे(कांग्रेस) अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के कारण गायब हो जाएंगे।”
