हरियाणा के नूंह में बवाल और हिंसा के बाद पड़ोसी राज्यों में भी ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में भी खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। नोएडा समेत यूपी के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया। नूंह में इंटरनेट पर बैन जारी है। हरियाणा का नूंह मेवात इलाका मथुरा के कोसी, बरसाना और गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्रों के इलाकों से सटा हुआ है। इस बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत कुमार चौटाला ने कहा है कि ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के आयोजकों ने प्रशासन को कार्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं दी थी। इसकी वजह से नूंह हिंसा भड़की।

गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने किया फ्लैग मार्च

हरियाणा के पलवल में उपद्रवियों ने कई झोपड़ियों में आग लगा दी। गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने फ्लैग मार्च किया। नागरिकों को शांति-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने को कहा गया है। बिना जरूरत घरों से बाहर नहीं जाने की भी अपील की गई है।

सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) दीपक कुमार ने बताया कि हरियाणा का मेवात इलाका काफी करीब होने से इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने दोनों जिलों की पुलिस को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतम बुद्ध नगर पुलिस को एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मथुरा और अलीगढ़ में 84 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा रखने के लिए गए निर्देश जारी हुए हैं। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ड्रोन कैमरों से पल-पल की रखी जा रही निगरानी

उन्होंने कहा कि पल पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने चौरासी कोस परिक्रमा के तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया क्योंकि परिक्रमा का कुछ हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है। पुलिस ने सीमावर्ती कमार गांव के निवासियों से बातचीत की और उन्हें अफवाहों से गुमराह नहीं होने का अनुरोध किया। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि दोनों समुदायों की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि होडल सीमा से आगे हरियाणा की ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि, दिल्ली के लिए यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि आगरा से आने वाले हरियाणा जाने वाले यातायात को टाउनशिप तिराहा, गोकुल बैराज, यमुना पार और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।

फरवरी में भिवानी में दो लोगों की हत्या के बाद बढ़ते तनाव के बावजूद, हरियाणा के नूंह में सोमवार की बृजमंडल जल-अभिषेक यात्रा को अनुमति देने के हरियाणा पुलिस के फैसले के पीछे यह आश्वासन था कि जुलूस में हथियार शामिल नहीं होंगे। हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप पर संदेशों और वीडियो की एक सीरीज प्रसारित होने लगी, गुस्सा भड़कने लगा।