भारत-चीन तनानती पर मंगलवार को एक टीवी डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता संबित पात्रा Congress नेता रोहन गुप्ता पर बुरी तरह बरस पड़े। तंज कसते लेते हुए उन्होंने यह तक कह दिया कि कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी चीन के एजेंट हैं। इन दोनों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मोटा माल ले रखा है। ऐसे में वह (पात्रा) इन्हें अब से सोनिया जिंग और राहुल पिंग कहेंगे। इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने शो के बीच दर्शकों से अपील भी कि वे #SoniaJingRahulPing को टि्वटर पर ट्रेंड करा दें।

यह वाकया हिंदी टीवी न्यूज चैनल Aaj Tak से जुड़ा है। शाम को ‘टक्कर’ नाम के शो में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पात्रा और गुप्ता आमने-सामने थे। इसी बीच, पात्रा ने कहा- कान खोल कर सुनो चीन…अपने दोनों मां-बेटे एजेंट को भी बोल देना कि एक इंच हिंदुस्तान की जमीन नहीं गई है। ये मां-बेटे चीन के हाथों बिके हैं। ये मोटा माल लेकर बिके हुए हैं।

बकौल पात्रा, “ये जो चाइनीज गांधी हैं न, जो चाइना से पैसा लेकर बिके हैं। मैं बताता हूं कि हकीकत क्या है…आज से मैं इसलिए इन्हें सोनिया गांधी को सोनिया पिंग और राहुल गांधी को राहुल जिंग कहकर पुकारूंगा।” वे इसके बाद सोनिया जिंग-राहुल पिंग कहकर बार-बार चिल्लाने लगे।

कांग्रेसी नेता इस दौरान ने टोका, “आपके पास कोई जवाब नहीं है। न चीन पर, न कोरोना पर। फिर भी बात करते हैं। आप करो अटैक पर्सनल। यही आपकी हकीकत है। पूरा देश देख रहा है आपको। आपको शर्म आनी चाहिए इस पर।”

हालांकि, पात्रा ने फिर भी हमला जारी रखा। कहा- मैं खुल कर बता रहा हूं कि इन दोनों मां-बेटे की जोड़ी गद्दार है। इन्होंने चीन से पैसा लिया है। मैं सबसे कहूंगा कि आज टि्वटर पर #SoniaJingRahulPing को ट्रेंड कराइए। ये दोनों जयचंद हैं।

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ खूनी झड़प में देश के 20 जवान शहीद होने के बाद से कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर रही है। बार-बार सोनिया, राहुल और उनकी पार्टी के प्रवक्ता इस मसले पर मोदी सरकार और उनकी नीतियों को लेकर सवाल दागते रहे हैं? देश के मुख्य विपक्षी दल का सीधा आरोप है कि मोदी सरकार चीन के मोर्चे पर झूठ (चीनी घुसपैठ) बोल रही है।