भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ जेपी नड्डा ने सोमवार (तीन जनवरी, 2021) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ की और सूबे में सुशासन का जिक्र किया। हालांकि, नड्डा के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवालिया निशान लगाए और लखीमपुर में कुछ दिन पहले घटी घटना का जिक्र कर दिया।
दरअसल, नड्डा ने हालिया में रैली में कहा, “बीजेपी को छोड़कर किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी (मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा को मिलाकर) में इतना साहस नहीं है कि वह यूपी में “जन विश्वास यात्रा” निकाल सके। सपा के शासन में वहां पर जीरो गर्वनेंस और भ्रष्टाचार हुआ करता था। आज वहां पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस और ईमानदार सरकार है।”
नड्डा की इसी टिप्पणी को लेकर @ChitwanGodara नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा, “नड्डा कैसे भूल सकते हैं कि लखीमपुरखीरी हिंसा इसी “सुशासन” में हुई और वह भी भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा, जो पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार मुख्य आरोपी पाया गया है। शर्मनाक! जेपी नड्डा भागना बंद करो।
वहीं, @a20nitin नाम के यूजर के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जो कि मथुरा का बताया जा रहा है। इसमें मंच पर जन विश्वास यात्रा का बैनर लगा था और उसमें नरेंद्र मोदी व जेपी नड्डा समेत कुछ और बीजेपी नेताओं के फोटो थे। मंच पर एक लड़की नाच रही थी, जिसे बार गर्ल बताया गया।
नड्डा ने इस रैली के दौरान यह भी कहा, “आज फर्क साफ है- एक ओर अखिलेश यादव का कुशासन था, आज योगी आदित्यनाथ का सुशासन है। अखिलेश शासन में लोग आतंकित थे, आज लोग रात को भी सुरक्षित हैं। अखिलेश शासन में भ्रष्टाचार की दुर्गंध थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश इत्र कितना भी लगाओ, दुर्गंध, खुशबू में बदल नहीं सकती।”
बकौल बीजेपी चीफ, “भाजपा वैचारिक पार्टी है। जो काम पिछले 70 साल में नहीं हुए वो काम भाजपा की केंद्र और राज्यों की सरकार ने करके दिखाया है।” प्रियंका गांधी का बिना नाम लिए वह आगे बोले- आज कल चर्चा हो रही है- मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं। आपको किसने मना किया है कि आप न लड़िये? आपको किसने मना किया है कि आप महिलाओं की बात न कीजिए? लेकिन 70 साल आपके दादा, नाना, पिता और आपकी माता ये सब लोग देश की माताओं-बहनों के लिए क्या किया?
इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा- अखिलेश का कहना है कि सीएम योगी ने सत्यानाश कर दिया है। हम भी ये कहते हैं कि अखिलेश के भविष्य का सत्यानाश जरूर हुआ है। माफियाराज, आतंकियों को छूट देना, दंगाई को प्रोत्साहन देना, गुंडाराज को बढ़ाने के उनके सपने पर पानी फेरा है।