ऑल इंडिया मुस्लिम-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जुबानी हमला बोला है। हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा है कि ट्रंप जाहिल इंसान हैं। अमेरिकी राष्टरपति को भारत और बापू (महात्मा गांधी) के बारे में कुछ नहीं पता है। मोदी भी दूर-दूर तक फादर ऑफ इंडिया नहीं हो सकते। अगर ट्रंप को यह चीज पता होती है, तब वह इस प्रकार की जुमलेबाजी न करते। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ट्रंप द्वारा मोदी की तुलना अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ली से करना ठीक माना।

‘नेहरू-पटेल भी थे दिग्गज, उन्हें नहीं कहा गया फादर ऑफ नेशन’: बकौल ओवैसी, “अगर अमेरिकी राष्ट्रपति को पता होता तो वह यह जुमला न इस्तेमाल करते। बापू को राष्ट्रपिता का दर्जा इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने यह चीज हासिल की थी। लोगों ने उनकी कुर्बानी देखकर उन्हें यह तमगा-नाम दिया था। ऐसे खिताब दिए नहीं जाते, बल्कि कमाए जाते हैं। पंडित नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल भी तो देश के दिग्गज राजनीतिक नाम थे, पर उन्हें फादर ऑफ नेशन नहीं कहा गया।”

अच्छा भाषण दे भीड़ जुटा लेते हैं भारतीय PM- ओवैसीः अमेरिकी सिंगर से तुलना पर एआईएमआईएम अध्यक्ष ने बताया, “ट्रंप ने मोदी को एल्विस प्रेस्ली भी बताया…हो सकता है इसमें सच्चाई हो। मैंने प्रेस्ली के बारे में जो पढ़ा है…उस हिसाब से वह अच्छा गाते थे और बढ़िया मजमा लगवा लेते थे। हमारे पीएम भी अच्छा भाषण देते हैं और भीड़ जमा लेते हैं। यह बात काफी मिलती-जुलती है।”

क्या सच में डबल गेम खेल रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?: ओवैसी ने ट्रंप पर भारत और पाकिस्तान के साथ डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। कहा कि ट्रंप, मोदी और इमरान खान के साथ डबल गेम खेल रहे हैं। हमें इस खेल को समझने की जरूरत है।

कांग्रेस ने भी US राष्ट्रपति के बयान पर जताया विरोधः इससे पहले, कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी मोदी को लेकर ट्रंप के इसी बयान पर विरोध जताया था। उन्होंने पूछा था कि अब अमेरिका तय करेगा कि आखिर कौन हमारा राष्ट्रपिता है? इन फासीवादियों ने हमारे लोगों को बौद्धिक रूप से तर्क दे लूटा है।

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, मंगलवार को न्यूयॉर्क में UNGA के मुख्य कार्यक्रम से इतर मोदी-ट्रंप की द्विपक्षीय भेंट हुई थी। बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय पीएम की तारीफ में कसीदे पढ़े थे और कहा था, “मैं भारत को काफी पहले से जानता हूं। वहां कलह और अन्य प्रकार की समस्याएं थी, पर वह (मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि कोई पिता सबको साथ लेकर आया हो। शायद इसलिए वह फादर ऑफ इंडिया हो सकते हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया कहेंगे।” बता दें कि भारत में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता (फादर ऑफ द नेशन) कहा जाता है।