पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कबूला कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं। अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने को लेकर ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं गुरुवार से अस्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच कराई और बदकिस्मती से मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकला। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशा-अल्लाह।’’
अफरीदी के इसी कबूलनामे पर भारत में केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने सलाह देते हुए कहा कि अगर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इस महामारी से बचना चाहते हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लें। उन्होंने लिखा था, “पाकिस्तान के हर एक अस्पताल के बारे में मुझे पूरा जानकारी है। अगर COVID-19 से बचना चाहते हैं तो मोदी जी का सहारा लीजीए।” हालांकि, इस टिप्पणी पर सारंगी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया।
COVID-19 in India Live Updates
@Fekunama2 नाम के हैंडल से लिखा गया, “पहले अपना घर संभालने में सहयोग करवाओ सरकार से, उसके बाद पराए व्यक्ति को निमंत्रण देना यहां इलाज करवाओ।” @iamrohiiitttt नामक यूजर ने कहा- चाचा भारत के अस्पताल भी देख लो, छोटा मोदी क्या बोल दिया कुछ भक्तों ने, इसका मतलब कुछ भी फेंकते रहेंगे?
@Journo_vivek ने ट्वीट किया- शर्म नहीं आयी आपको यहां ऐसा ट्वीट करते हुए? आप भारत की सरकार के एक मंत्री हैं, अपने देश की स्थिति का पता है आपको? हमेशा नफरत के सौदागर बनने को बेताब क्यों रहते हैं? आपकी सादगी के खूब चर्चे हुए थे, तो लगा कि आप शरीफ आदमी होंगे। लेकिन आप भी तो ट्रोल बने हुए हैं।
हालांकि, पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। पाक क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘जल्द स्वस्थ हो जाइये। आपकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना।’’
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तौफिक उमर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन वह इस महीने के शुरू में ठीक हो गये थे। वैसे, पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी खिलाड़ी इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं जिसमें लेग स्पिनर रियाज शेख का इस महीने के शुरू में कराची में इंतकाल हुआ था। वहीं जफर सरफराज (50 वर्ष) की अप्रैल में पेशावर में इस संक्रमण से मौत हो गयी।
एक नजर में जानें अफरीदी कोः पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट (1716 रन और 48 विकेट), 398 वनडे (8064 रन और 395 विकेट) और 99 टी20 (1416 रन और 98 विकेट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और पिछली बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया।
Bihar, Jharkhand COVID-19 LIVE Updates
अफरीदी अपने चैरिटी काम में भी सक्रिय रहते हैं और अपने नाम पर बनी संस्था के प्रमुख हैं। कोरोना वायरस के फैलने के बाद वह अपने चैरिटी के काम की वजह से कई मौकों पर बाहर भी दिखाई दिये। सोशल मीडिया पर अफरीदी के ट्वीट के बाद उनके तेजी से स्वस्थ होने के ट्वीट किये जा रहे हैं। वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उप महाद्वीप में उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)