मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर दिए गए एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि हमारे देश की पहचान कोरोना के इंडियन वेरिएंट से हो रही है। कमलनाथ के इस बयान पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों से देश का अपमान कर रही है। 

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए कहा था कि विश्व में भारतीय कोरोना का पर्याय बन गए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारतीय कोरोना से डर रहे हैं। उन्होंने कोरोना के डर भारत से आने वाली फ्लाइटों को भी रोक दिया है। आगे कमलनाथ ने कहा कि मेरा भारत महान छोड़िए, मेरा भारत कोविड बन गया। कोविड-19 से होने वाली मौतों के बनावटी आंकड़े पेश कर हम पूरे विश्व को धोखा दे रहे हैं। 

कमलनाथ के इन बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ ने इसे भारतीय कोरोना कहा, उन्होंने आगे कहा हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड। ये भारत का अपमान है और कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ किया है कि किसी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है।

साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऐसे बयानों से देश का अपमान हो रहा है। ऐसे बयानों की वजह से लोगों में भ्रम फ़ैल रहा है और कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर हो रही है। इसके अलावा जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को यह बताना चाहिए कि आखिर कांग्रेस इस तरह की नकारात्मक राजनीति क्यों कर रही है।   

हालांकि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह भी कहा था कि मध्यप्रदेश में इस साल मार्च-अप्रैल में कुल 1,27,503 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,02,002 है। जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 बीमारी से मरने वालों की संख्या मात्र 7,315 है। हालांकि कांग्रेस नेता के इस बयान को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भ्रामक और गलत बताया था।

मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं मानता हूं कि 1984 के दंगों के बाद जो सिखों की लाशें कमलनाथ ने गिनवाई थी। उसके बाद से उन्हें लाशें गिनने की आदत हो गई है। उन्होंने कोरोना से मरे लाशें गिनवाई हैं तो उन्हें प्रमाण भी मीडिया के सामने रखना चाहिए। सिर्फ बात नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कमलनाथ प्रमाण दे देंगे तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं राज्यपाल महोदया से मांग करता हूँ कि इस मामले में उन पर 188 के तहत मामला दर्ज किया जाए।