बीजेपी नेता नलिन कोहली ने 16 अप्रैल को एक टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा कि यहां गरीबी किसने देखी है? हमारे प्रधानमंत्री ने तो कम से कम गरीबी देखी तो है। टीवी 9 भारतवर्ष चैनल पर एक टीवी डिबेट शो चल रहा था। सवाल था कि क्या राहुल गांधी कोरोना पर राजनीति कर रहे हैं? बता दें कि 16 अप्रैल को राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात की। इसमें उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की जरूरत है, जो अभी नहीं हो रहा है।
डिबेट पैनल में योगेंद्र यादव, कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, एलजेपी के एके वाजपेयी, सीपीआई नेता अमरी हैदर जैदी और डॉ. आरके मनचंदा शामिल थे। स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन करना सही नहीं था। इस वजह से मजदूरों व गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Corona Virus in India Live Updates
योगेंद्र यादव की बात का जवाब देते हुए नलिन कोहली ने कहा- किस देश के प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर गरीबों से माफी मांगी है? किस देश के पीएम ने गरीबों के खाते में पैसे जमा कराए हैं? योगेंद्र यादव जैसे लोग ही कभी कहा करते थे कि जनधन खाता क्या है? जीरो बैलेंस अकाउंट है। आज उसी खाते के जरिए करोड़ों गरीबों को पैसे मिले। उज्ज्वला योजना का ये विरोध करते थे आज इसी के तहत गरीबों को सिलेंडर मिला। यहां किसने गरीबी देखी है? हमारे प्रधानमंत्री ने कम से कम गरीबी देखी तो है।
Corona Virus in World Live updates
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंंह ने कहा कि केवल हॉटस्पॉट घोषित करने से क्या होगा, जब वहां टेस्ट ही नहीं हो रहा है? उन्होंने डिबेट का संचालन कर रहे दिनेश गौतम से कहा- मुझे तकलीफ हो रही है कि आप टेस्ट के खिलाफ हैं। गौतम ने कार्यक्रम के समापन में कहा कि राहुल गांधी ऐसे तो सरकार के लिए कह रहे हैं कि पूरा सहयोग है, लेकिन असल में उनका रुख कुछ और ही है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?