जैसे जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके अपने सहयोगी ही छोड़ते चले जा रहे हैं। तृणमूल के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब इस कड़ी में सोमवार को तृणमूल से त्यागपत्र देने वाले विधायक दीपक हल्दर ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। दीपक ने शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। दीपक हल्दर पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से विधायक हैं। हालाँकि सोमवार को इस्तीफा देने के बाद से ही उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगायी जा रही थी।
डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हल्दर पिछले कुछ समय से लगातार पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोल रहे थे । दीपक को साल 2015 में मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड भी किया गया था। हालाँकि बाद में मारपीट के मामले में रिहा होने के बाद उन्हें दोबारा से पार्टी में शामिल कर लिया गया था। त्यागपत्र देने से पहले दीपक हल्दर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मैं दो बार विधायक रह चुका हूं लेकिन इसके बावजूद भी मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।
दीपक ने कहा कि साल 2017 से ही मुझे लोगों के साथ मिलकर काम करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मैंने इसकी सूचना पार्टी नेतृत्व को भी दी है लेकिन इसके बावजूद हालात में कोई बदलाव नहीं हुए। मुझे किसी पार्टी कार्यक्रम के बारे में सूचना नहीं दी जाती है।आगे हल्दर ने कहा कि मैं अपने विधानसभा की जनता और समर्थकों के प्रति जवाबदेह हूं। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। मैं जल्दी ही अपना त्याग पत्र जिला और प्रदेश अध्यक्ष को भेज दूंगा।
आपको बता दूँ कि पिछले दिनों टीएमसी के तीन विधायक गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली आये थे जिसके बाद वे लोग भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले विधायकों में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी , वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल शामिल थे।