केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टाइम्स नाउ और सर्वे एजेंसी सी-वोटर द्वारा करवाए गए सर्वे में बीजेपी को झटका लगा है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को इस बार के चुनाव में भी मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ेगा, वहीं उसके मत प्रतिशत में भी गिरावट देखने को मिलेगी। जबकि सत्ताधारी लेफ्ट गठबंधन की वापसी होती दिख रही है। हालांकि उसके सीट में भी कमी का अनुमान लगाया गया है।
सर्वे के अनुसार लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को कुल140 सीटों की विधानसभा में 82 सीटों पर जीत की संभावना है, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 56 सीट मिलने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी को एक सीट मिलने की बात कही गयी है। जहां तक बात वोट शेयर की है तो एलडीएफ के वोट शेयर में 0.6 प्रतिशत नुकसान की संभावना जतायी गयी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उसे 43.5 फीसदी वोट मिले थे जबकि इसबार 42.9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
यूडीएफ के वोट शेयर में भी 2016 की तुलना में 2021 में गिरावट का अनुमान लगाया गया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 38.8 फीसदी वोट मिले थे वहीं 2021 में 37.06 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के वोट में भी गिरावट का अनुमान है, बीजेपी के वोट में पिछले चुनाव की तुलना में 0.5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगयाा गया है।
प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी पहली पसंद: केरल के 55.84 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को पसंद किया है। वहीं नरेंद्र मोदी को 31.95 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। मुख्यंमत्री के रूप में विजयन से 42.34 प्रतिशत मतदाता संतुष्ट बताए गए हैं। जबकि 25.47 प्रतिशत मतदाता उनसे असंतुष्ट हैं।
बताते चलें कि हाल के दिनों में बीजेपी की तरफ से केरल में लगातार अपने आधार को मजबूत करने का प्रयास किया जाता रहा है। कुछ ही दिन पहले श्रीधरन बीजेपी में शामिल हुए थे। अभिनेता से राजनेता बने देवन को भी पार्टी मे शामिल करवाया गया था।