अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक बार फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। काटजू ने द वीक मैगजीन में एक लेख लिखा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम मोदी को एक नसीहत दी है। उन्होंने लिखा है कि देश की समस्या अब बहुत बड़ी हो गई है, यह अब पीएम मोदी के बस की बात नहीं रही। काटजू ने आगे पीएम मोदी को इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल से सीख लेने की नसीहत भी दी।

जस्टिस काटजू ने लिखा यह अब साफ है कि देश की समस्या अब बहुत बड़ी हो गई है, जिसे पीएम मोदी और भाजपा अकेले संभाल नहीं सकती है। एक राष्ट्रीय सरकार का तुरंत गठन होना चाहिए, जिसमे सभी दलों के नेता, वैज्ञानिक, प्रशासनिक विशेषज्ञ भी शामिल हो। ऐसा ही कदम इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल ने मई 1940 में उठाया था, जबकि नाजियों की समस्या सामने खड़ी थी। काटजू ने लिखा विश्व युद्ध 2 के दौरान ब्रिटिश संसद में कोई विपक्षी दल नहीं था, क्योंकि विपक्ष सरकार में शामिल हो गया था।

काटजू ने लिखा “प्रधानमंत्री मोदी के उचित सम्मान के साथ, मैं यह कहना चाहता हूं कि आज देश के सामने जो गंभीर समस्याएं हैं, इसे उनके और उनकी पार्टी के लिए अकेले संभालना बहुत मुश्किल है। अर्थव्यवस्था तेजी से डूब रही है और महामारी ने स्थिति को और खराब कर दिया है। हालांकि ब्रिटेन की तरह हमें किसी अन्य देश के आक्रमण का खतरा नहीं है, जैसा कि मई 1940 में ब्रिटेन को सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हम एक ऐसे खतरे का सामना कर रहे हैं, जो उतना की खतरनाक है।”

पूर्व जज ने आगे लिखा ” हमारे देश की 80-90 फीसदी वर्कफोर्स (40-45 करोड़ लोग) अपनी आजीविका खो चुके हैं। इसमें दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी कामगार और अन्य लोग शामिल हैं। इसके जलते देश में कभी भी खाद्य दंगे भड़क सकते हैं। जिसकी वजह से कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो सकती है और अराजकता फैलेगी। इसलिए आज देश को पूरे राष्ट्र के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है। ऐसे में पीएम को सर्वदलीय सरकार बनाने पर विचार करना चाहिए।”

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।