दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ को सर्कुलर जारी कर मास्क पहनने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट से असिस्टेंट रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि सभी को मास्क पहनना सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है।
आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-IV लागू कर दिया गया है। सोमवार दोपहर दिल्ली के कई इलाकों में (द्वारका, मुंडका और नजफगढ़) में AQI लेवल 500 पार कर गया है।
MCD शिक्षक संघ बोला- ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश के बावजूद शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा
दिल्ली में MCD स्कूलों के शिक्षकों ने प्रशासन पर खराब AQI स्थिति के बीच ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए स्कूल आने को मजबूर करने एवं उनके हेल्थ अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के तहत दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने और विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया है। हालांकि, शिक्षकों का आरोप है कि स्कूलों को बंद रखने का आदेश सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए है और उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल आना पड़ रहा है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने कहा, “ग्रैप-4 को लागू करने के बावजूद शिक्षकों को रोजाना स्कूल बुलाया जा रहा है, जिससे दो लाख से अधिक वाहन सड़कों पर आ रहे हैं और प्रदूषण की स्थिति और खराब हो रही है।” उन्होंने कहा, ” ….महामारी के दौरान घर से ही ऑनलाइन शिक्षण सफलतापूर्वक किया गया। अब ऐसा क्यों नहीं हो सकता?” (इनपुट – ANI / PTI)