देश की राजनीति में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक अलग मुकाम ही हासिल है. सियासी दांव पेंच के अलावा वह अपने मिजाज को लेकर खासा सुर्खियों में रहे हैं। कभी हंसाने और गुदगुदाने को लेकर तो कभी तीखे तेवरों के चलते। उनके मिजाज से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा करीब तीन साल पहले का है, जब एक इंटरव्यू के बीच में उन्होंने एंकर से कह दिया था- हटाओ भाई, अब खैनी खाएंगे।
लालू तब News 18 इंडिया पर इंटरव्यू दे रहे थे। एंकर सुमित अवस्थी उनसे खुद पर लगे घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवाल दाग रहे थे। उन्होंने इसी दौरान पूछा- गिरफ्तार हो गए तब, डर नहीं लगता? उन्होंने जवाब दिया- जो डर गया, वह मर गया। जो जेल से डरता है, वह कायर है। कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था कभी जेल में। कोई भ्रष्टाचार नहीं है। ये सब भ्रष्टाचारी चारों ओर भरे पड़े हैं।
लालू ने कहा – नरेंद्र मोदी को सलाह लेने की जरूरत है, बीजेपी सलाह लेकर काम कर रही है? लोकतंत्र खत्म हो गया। देश को इन सब ने बर्बाद कर दिया। तानाशाह हो गया। इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है, देश में। आप बना लो कानून…।
उन्होंने बताया, “लालू यादव को बोलते हैं सजायाफ्ता…अरे, लोअर कोर्ट ने हमें सजा दी। हमने हाईकोर्ट में अपील दी। वह अगर कुछ करेगा, तब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। ये सब हमारा मनोबल गिराने के लिए बार-बार चारा घोटाला का नाम लेते हैं। अगर लालू ने चारा खाया, तब दूध कहां गया? इसका मतलब है कि ये सब जन्मजात दुश्मन हैं। हम देश ऐसे तो नहीं छोड़ सकते हैं। हम इनका नाश कर देंगे।”
RJD चीफ ने इसके बाद दो-तीन सवाल लिए, जिसके बाद एंकर ने पूछा था- क्या आप AAP के साथ संबंध बनाना चाहते हैं? इसी पर लालू ने दबी जुबां में ऑन कैमरा बोले- हटा भाई, अब खैनी खाएंगे…। लालू के इस जवाब पर एंकर और शो में मौजूद बाकी मेहमान मुस्कुराए। वह इसके बाद कुछ भी नहीं बोले।
हालांकि, एंकर ने टोका भी, पर लालू पर्चा उठाकर उसमें कुछ पढ़ने लगे। एंकर ने इसके बाद पूछा- लाइन कट गई है या सवाल टाल रहे हैं? पर लालू की ओर से इस पर कोई जवाब न आया। देंखें, इस दौरान कैसा था लालू प्रसाद यादव का रिएक्शनः