Smriti Irani challenge to Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेपीसी जांच की मांग करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अडानी समूह के बारे में पांच सवालों के जवाब देने की चुनौती दी है। ईरानी एक निजी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान सवालों के जवाब दे रही थीं। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मोदी चुप हैं क्योंकि वह प्रधान सेवक हैं। उन्हें रोज जहर पीना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके माता-पिता पर व्यक्तिगत हमले करने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने पंजाब में कहा था कि अडानी-अंबानी केवल ‘बहाना’ हैं, मुख्य लक्ष्य है मोदी को खत्म करो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ‘मोदी, तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाते हैं। इस पर राहुल गांधी कुछ नहीं कहते हैं। जबकि हमारा प्रधान सेवक मुस्कुराते हुए अपना काम करता है। कोई प्रधानमंत्री के मृतक माता-पिता का मजाक उड़ाता है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मोदीजी की मां का निधन हुआ तब कुछ कांग्रेसियों ने क्या किया? मैं यहां (इस शो में) बैठे युवाओं से पूछना चाहती हूं कि अगर कोई आपकी माता-पिता को गाली दे तो आप क्या करेंगे? क्या आप चुप रहेंगे? लेकिन मोदीजी चुप रहे, क्योंकि वह प्रधान सेवक हैं। उन्हें रोज जहर की एक-एक बूंद पीनी पड़ती है।’ स्मृति ईरानी ने कहा, विदेशों में भारत का अपमान करने के लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए। भारत आज दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। स्मति ईरानी ने कहा कि जहां तक अडानी की बात है, अगर आप राहुल गांधी से मिलें तो उनसे ये पांच सवाल जरूर करें।

  1. जब उनकी (राहुल गांधी) मां यूपीए शासन के दौरान पार्टी प्रमुख थी, क्या तत्कालीन सरकार ने अडानी को 72,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया था?
  2. क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल के आशीर्वाद से अडानी के साथ 60,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक पैकेज पर हस्ताक्षर किए थे?
  3. क्या अडानी समूह को कांग्रेस शासन के दौरान छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों के लिए विशेष सहायता और सहयोग मिला।
  4. डॉ. मनमोहन सिंह वित्त जब मंत्री थे, जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल ने अडानी को गुजरात में बंदरगाह बनाने के लिए जमीन दी थी?
  5. राजीव गांधी जब पीएम थे, तब क्या 1985 में नई एक्जिम नीति की घोषणा की गई थी और अडानी ट्रेडिंग हाउस की स्थापना की गई थी?