बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है। पिछले दिनों बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास में कोविड अस्पताल बनाया और राज्य सरकार से इसके लिए डॉक्टर्स मांगे। लेकिन सरकार के कई मंत्रियों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर ही सवाल खड़े कर दिए। इसी से जुड़े मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान जब राजद प्रवक्ता से तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए और कहने लगे कि सरकार विकास में अड़ंगा लगाती है।
दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर टीवी डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से सवाल पूछा। मृत्युंजय तिवारी इस सवाल पर बिफर गए और कहने लगे कि ये वही बिहार है जहां डबल इंजन की सरकार में लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहने वाले नाले के पानी के कारण पटना के डूबने पर हाफ पैंट पहने हुए नजर आ रहे थे। मृत्युंजय तिवारी के इस जवाब पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि आपसे बाढ़ पर चर्चा कर रहे हैं या आपसे अस्पताल पर बोलने के लिए कह रहे हैं।
एंकर के कहने के बाद मृत्युंजय तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव जो विकास करते हैं वहां सरकार अड़ंगा लगाती है कि अस्पतालों में व्यवस्था ठीक ना हो, स्कूलों में व्यवस्था ठीक ना हो, राघोपुर को तो टारगेट किया जाता है। पटना में तेजस्वी यादव ने अपने आवास में पचास बेड का अस्पताल बनाया लेकिन सरकार उसको संचालित करने के लिए कोई आदेश नहीं दे रही है। मदद करने के तेजस्वी यादव हमेशा तैयार हैं, लेकिन सरकार का जो सिस्टम है वो काम करेगा। तेजस्वी यादव पत्र लिखते हैं लेकिन जवाब नहीं मिलता है।
राजद प्रवक्ता के इस जवाब पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उनसे दोबारा सवाल पूछते हुए कहा कि विधायक चुने जाएं आप..नेता प्रतिपक्ष चुने जाएं आप..पूरा काम करे सरकार और विपक्ष ट्वीट पर ट्वीट किए जाए। इसपर जवाब देते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी फिर से बाढ़ की चर्चा करने लगे तो चित्रा त्रिपाठी ने उन्हें राघोपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलने को कहा। जिसके बाद मृत्युंजय कुमार ने कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव को विकास करने नहीं दिया जा रहा है। वहां रोड़ा अटकाया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 4,375 नए मामले सामने आए। राज्य में सबसे ज्यादा 725 मामले पटना में मिले. राज्य में अभी 44,907 मामले एक्टिव हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 1.01 फीसदी की गिरावट आई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमण की दर 3.11 फीसदी हो गई है।