Rajiv Gandhi Foundation: राजीव गांधी फाउंडेशन पर गृह मंत्रालय की ओर से FCRA लाइसेंस रद्द होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं फाउंडेशन के जवाब पर भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पिज्जा खरीदना ही क्या मुख्य मुद्दा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार (24 अक्टूबर, 2022) को ट्वीट करते हुए लिखा कि टीडीके का कहना है कि आरजीएफ द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ भाजपा सरकार की कार्रवाई मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए है। स्वामी ने आगे तंज कसते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, बेईमानी और अराजकता नहीं तो वे मुख्य मुद्दे क्या हैं? क्या पिज्जा खरीदना मुख्य मुद्दा है?

स्वामी ने साल 2020 में गृह मंत्री अमित शाह से की थी शिकायत

लाइसेंस रद्द होने के बाद रविवार को भी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि आरजीएफ पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई उनकी शिकयत पर की गई। उन्होंने बताया कि अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2020 में इसकी शिकायत की थी। स्वामी ने कहा कि मैंने उन्हें एक बड़ा दस्तावेज़ भेजा था, जो पहले भी राजनाथ सिंह के गृह मंत्री रहते भेजा गया था। मैंने उन पांच तरीकों का उल्लेख किया है, जिसमें धोखाधड़ी की गई है।

स्वामी ने धोखाधड़ी के तौर-तरीकों पर बात करते हुए कहा कि पहला तरीका सरकारी जमीन पर कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बनाना था। दूसरा भवन का निर्माण जनता के पैसे से किया गया था, लेकिन स्वामित्व गांधी परिवार के पास रहा। तीसरा उन्होंने दूतावासों से पैसे लेकर एफसीआरए नियमों का उल्लंघन किया है।

केंद्र सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटका रही: जयराम रमेश

वहीं केंद्र सरकार की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (RGCT) पर की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं की भी रविवार को प्रतिक्रियाएं सामने आईं थी। इस मुद्दे पर AICC महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा था कि वे (केंद्र सरकार) आरजीएफ और आरजीसीटी के खिलाफ पुराने आरोपों को रिसाइकिल कर रहे हैं। यह जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए है।

कांग्रेस नेता ने कहा था कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए की वजह से देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में हैं। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से साफ है कि नफरत और बंटवारे की राजनीति से तंग आ चुके हैं।

सोनिया गांधी हैं फाउंडेशन की अध्यक्ष

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। एनजीओ के अन्य ट्रस्टियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और संसद सदस्य राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ जुलाई 2020 में एक जांच शुरू हुई

बता दें, रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया था। गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, दोनों के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं।