देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल कुछ लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये लोग दिल्ली से अन्य राज्यों के लिए निकल गए थे तो ऐसे में उन्हें खोजा जा रहा है ताकि उन्हें क्वारंटीन किया जा सके। इस कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा और बढ़ गया। इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट कर कुकष्ह आंकड़े शेयर किए हैं। शर्मा के इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

तब्लीगी जमात ने दो राज्यों में कितना कहर ढाया इसको लेकर शर्मा ने एक ट्वीट किया। शर्मा ने लिखा “तब्लीगी जमात ने दो राज्यों में कितना कहर ढाया, देखें- पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 183 नए केस आए, इनमें 154 केस तब्लीगी से जुड़े थे। तमिलनाडु में 10 दिन पहले 59 मरीज़ थे, तब्लीगी पहुंचे, इस वक्त 911 केस हैं, जिनमें 833 तब्लीगी से जुड़े हैं। क्या मौलाना साद के पास है कोई जवाब?

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट

शर्मा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “देश मे कोरोनावाइरस मरीज 4800 है उसमे मुसलमान 130 है। बाकी 4663 निजामुद्दीन विरोधियो के दामाद है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “इन लोगो को मोदी सरकार ने अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? सरकार कोई ऐक्शन क्यों नहीं लेती।”


बता दें तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले लोगों को लेकर अफवाहों का बाज़ार गरम है। जमात के लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। जिसे लेकर पुलिस शख्त है। कोरोना वायरस के चलते देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1035 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?