दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है। इससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। बड़ी बात ये है कि बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, ऐसे में लोगों का ठंड का अहसास हुआ है। मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी, अब उसी कड़ी में मौसम का मिजाज भी कुछ बदला है। आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

वैसे अगर गाजियाबाद में तेज बारिश हुई तो दिल्ली में सुबह हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा भी दिखा। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं, बारिश की संभावना भी जताई गई है।

अब अगर मौसम कुछ बदला है तो इसका असर प्रदूषण के स्तर पर भी देखने को मिला है। राजधानी दल्ली में ही एक्यूआई सुबह नौ बजे 103 दर्ज किया गया है जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।