BJP MLA Y Bharath Shetty: राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बीजेपी विधायक को बड़ी राहत मिली है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक वाई भरत शेट्टी को अग्रिम जमानत दे दी है।

गुरुवार (11 जुलाई) को पारित आदेश में जस्टिस संतोष गजानन भट ने शेट्टी को अग्रिम जमानत दे दी, जो मंगलुरु उत्तर से भाजपा विधायक हैं। कोर्ट ने मंगलुरु शहर के नॉर्थ सब डिवीजन की कावूर पुलिस को निर्देश दिया कि वह गिरफ्तारी की स्थिति में एक लाख रुपये के निजी मुचलके और एक जमानती पर उन्हें जमानत पर रिहा करें।

कोर्ट ने शेट्टी को यह भी निर्देश दिया कि जब भी उन्हें बुलाया जाए वह जांच अधिकारी के सामने पेश हों और जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करें।
इसके बाद स्पेशल कोर्ट ने मुख्य अग्रिम जमानत याचिका पर अभियोजन पक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के लिए मामले की सुनवाई 16 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

मैंगलोर सिटी कॉरपोरेशन के पार्षद अनिल कुमार की शिकायत के बाद शेट्टी के खिलाफ मंगलुरु पुलिस ने 10 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत के अनुसार, भाजपा द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए शेट्टी ने कथित तौर पर कहा था कि लोकसभा में हिंदुओं के खिलाफ बयान देने के लिए राहुल गांधी को थप्पड़ मारा जाना चाहिए।

बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?

भाजपा विधायक डॉ. वाई भरत शेट्टी ने राहुल गांधी के बयान को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि इस बयान के लिए उन्हें सदन के भीतर बंद करके थप्पड़ मारा जाना चाहिए था। भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से पता चलता है कि वह सनकी किस्म के व्यक्ति हैं। विधायक ने कहा था कि राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदू हिंसक है लेकिन यह आदमी इस बात को नहीं जानता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी तो राहुल गांधी राख में बदल जाएंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान शिव का चित्र भी दिखाया था।

मैंगलोर सिटी नॉर्थ सीट से विधायक हैं डॉ. शेट्टी

डॉ. शेट्टी पिछले पिछली बार मैंगलोर सिटी नॉर्थ से चुनाव जीते थे। उनकी उम्र 52 साल है। उन्होंने 1998 में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस बेंगलुरु से डेंटल सर्जरी में मास्टर्स (एम.डी.एस.) किया है। उनकी पत्नी मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, मंगलुरु में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

हिंदुत्व की राजनीति करते हैं बीजेपी विधायक

शेट्टी दांत के डॉक्‍टर हैं और दूसरी बार व‍िधायक बने हैं। वह ह‍िंंदुत्‍व की राजनीत‍ि करते हैं, लेक‍िन एक बार मुस्‍ल‍िम युवक के ल‍िए मुआवजा भी मांग चुके हैं। नरेंद्र मोदी और भगवान राम के कथ‍ित अपमान पर स्‍कूल के बाहर हंगामा करने के चलते व‍िधायक रहते उन पर एक बार मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। उन्‍होंने चुनाव लड़ते वक्‍त जो हलफनामा द‍िया था, उसके मुताब‍िक वह प‍िस्‍तौल भी रखते हैं।