Rahul Gandhi in Wayanad: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। आज उन्होंने वायनाड में एक बड़ा रोड शो किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर करारा हमला बोला है। राहुल का रोड शो वायनाड के सुल्तान बठेरी में हुआ। इस दौरान राहुल एक कार की खुली छत पर बैठकर जनता का अभिवादन करते नजर आए।
वहीं रोड शो के दौरान ही राहुल गांधी ने कहा कि यह सोच लोगों का अपमान है कि भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अंग्रेजों से आजादी सिर्फ आरएसएस की विचारधारा का औपनिवेश बनने के लिए नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय की बात सुनना चाहती है, उनकी मान्यताओं, भाषा धर्म, संस्कृति से प्यार औऱ उनका सम्मान करना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज के वक्त में मुख्य लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है। बीजेपी के लोग, प्रधानमंत्री, कहते हैं कि एक राष्ट्र, एक लोग, एक भाषा, एक नेता… उन्होंने कहा कि भाषा कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे किसी के ऊपर थोपा जाए। भाषा वह चीज है, जो कि व्यक्ति के अंदर से, व्यक्ति के हृदय से निकलती है।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केरल के किसी एक व्यक्ति से यह कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर हैं, यह बात केरल के लोगों का अपमान है। यह विचारधारा कि भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, हर एक युवा भारतीय वयक्ति का अपमान है। जानकारी के मुताबिक आज वह पुलपल्ली में एक किसान रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि यह एक कृषि क्षेत्र हैं, जहां बड़ी संख्या में किसान रहते हैं। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि राहुल मानंतवाड़ी, वेल्लमुंडा और पदिनजारतारा में रोड शो भी निकाल सकते हैं।
इस दौरान उनके साथ मानंवतवाडी बिशप के साथ एख बैठक करने की उम्मीद है, जो कि हाल में कुछ गिरजाघरों द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म दिखाए जाने को लेकर बढ़ रहे विवाद के चलते राजनीतिक लिहाज से अहम है। बता दें कि वायनाड सीट पर इस बार राहुल गांधी जमकर प्रचार कर रहे हैं, क्योकि लेफ्ट ने वायनाड सीट पर दिग्गज नेता डीराजा की पत्नी एनी राजा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने यहां अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को सियासी मैदान में उतार दिया है।
बता दें कि आज वायनाड आने से पहले तमिलनाडु में अचानक राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी भी ली गई है, जिसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।