कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं और वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बीच के टीनएजर्स के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को ‘बूस्टर डोज’ देने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। पीएम के इस ऐलान के बाद राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसे सही कदम बताया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के कदम को सही तो बताया लेकिन साथ ही अपने क्रेडिट लेना भी नहीं भूले। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने 22 दिसंबर का एक ट्वीट भी साझा किया, जहां वह बूस्टर डोज को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा पर शनिवार को खुशी जाहिर की और कहा कि यह सभी लोगों को दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कोविड-19 रोधी टीका दिया जाएगा। इस सप्ताह के शुरू में, केजरीवाल ने केंद्र से आग्रह किया था कि वे टीके की दोनों खुराक पहले से ही ले चुके व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दें।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को देश भर में कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करनी चाहिए। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीके की शुरूआत तीन जनवरी 2022 से शुरू होगी और अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीडित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 10 जनवरी से बूस्टर या एहतियाती खुराक दी जाएगी। यह निर्णय जल्दी नहीं आया है।’’ उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद अब सरकार को केवल टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 18 साल की आयु के किशोरों के लिये कोविड रोधी टीकाकरण शुरू किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। गहलोत ने ट्वीट किया कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से कोरोना टीके की ‘बूस्टर डोज’ (तीसरी खुराक) और बच्चों को टीका देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की। मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री ने ‘बूस्टर डोज’ एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की घोषणा की है।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत किया कि 15-18 आयु वर्ग के किशोंरों को टीका लगाया जाएगा और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘‘एहतियाती खुराक’’ मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।