राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन करेगी। AAP के विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे। इस मामले को लेकर AAP अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर हैं। वहीं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पलटवार किया है।

दरअसल ओवैसी ने AAP को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया था। इसके जवाबी में राघव चड्ढा ने कहा, “मैं किसी नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिसने कहा उसे मुबारक। अरविंद केजरीवाल प्रभू श्री राम के बड़े भक्त हैं। वो हर काम भगवान राम और हनुमान जी का नाम लेकर ही करते हैं।”

दरअसल AAP के सुंदरकांड वाले फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “RSS का छोटा रीचार्ज ने फ़ैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।आपको याद दिला दूं के ये लोग ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था के वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ से परहेज है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो, वाह।”

ओवैसी अपने बयान पर अभी भी कायम हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “जब मैंने देखा कि दिल्ली के सीएम और उनकी सरकार ने फैसला किया है कि हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा, तो मैंने यह ट्वीट किया कि कैसे आप भाजपा से अलग हैं? भाजपा-आरएसएस और AAP में कोई अंतर नहीं है। उनका पाखंड देखिए। आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं। आप वही करना चाहते हैं जो वह कर रहे हैं।” प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति है जिसे अपनाया जा रहा है।”

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। ऐसे में AAP का सुंदरकांड कराने का फैसला काफी चर्चा में हैं। अरविंद केजरीवाल ने इसके पहले दीवाली के मौके पर भी सावर्जनिक रूप से पूजा की थी।