Punjab ajasthan By-Election Result 2024 Full List of Winning Candidates: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। छब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दरबाहा सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है, जबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इन चुनावों को मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था। मतगणना शनिवार सुबह शुरू हुई और शुरुआती घंटों में ही कई सीटों पर रुझान साफ हो गए।

छब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी ने सबसे बड़े अंतर से जीती

छब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार ने 51,904 वोट पाकर कांग्रेस के रंजीत कुमार को 28,690 वोटों के बड़े अंतर से हराया। दूसरी ओर बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लन ने आप के हरिंदर सिंह ढालीवाल को कड़े मुकाबले में 2,157 वोटों से हराकर अपनी पार्टी के लिए एकमात्र जीत दर्ज की।

गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद की पत्नी नहीं बचा सकी सीट

डेरा बाबा नानक सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने 59,104 वोट पाकर कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 5,699 वोटों से हराया। जतिंदर कौर रंधावा को कुल 53,405 वोट मिले। कौर गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं, जिन्होंने 2002, 2012, 2017 और 2022 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

गिद्दरबाहा सीट पर भी आप के हरदीप सिंह ढिल्लन ने कांग्रेस की अमृता वारिंग को 21,800 से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया। यह सीट कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी। पार्टी ने उनकी पत्नी अमृता को मैदान में उतारा, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सकीं।

विजेता और पराजित उम्मीदवारों के नाम और जीत का अंतर

क्रम संख्यासीट का नामविजेता उम्मीदवार कुल मिले वोटपराजित उम्मीदवार कुल मिले वोटहार-जीत का अंतर
1छब्बेवाल (Chabbewal)डॉ. इशांक कुमार (AAP)51,904 रंजीत कुमार23,21428,690
2गिद्दरबाहा (Gidderbaha)हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लन (AAP)71.644अमृता वारिंग (Congress)49,67521,969
3बरनाला (Barnala)कुलदीप सिंह ढिल्लन (Congress)28,254हरिंदर सिंह ढालीवाल (AAP)26,097 2,157
4डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak)गुरदीप सिंह रंधावा (AAP)59,104जतिंदर सिंह रंधावा (Congress)53,4055,699

चारों सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इन नतीजों से आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभुत्व को और मजबूत किया है। पंजाब विधानसभा में वर्तमान में आप के 91, कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, बीजेपी के दो, और बसपा के एक विधायक हैं। एक निर्दलीय विधायक भी मौजूद है। यह उपचुनाव आप के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।