अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सबका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने खुद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की अगवानी की। पीएम मोदी की जेडी वेंस से मुलाकात के दौरान तस्वीर भी सामने आई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी जेडी वेंस के बच्चों के साथ भी बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर पहुंच गया है।
दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया और पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों नेताओं की बातचीत के बाद जारी किए गए वक्तव्य में बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी और वेंस ने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया।
टैरिफ, चीन और ट्रेड डील… अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?
PM मोदी ने किया डिनर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन किया है। पीएम मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक में टैरिफ, व्यापार, रक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा चार दिनों का होगा।
क्या करते थे पोप फ्रांसिस के मम्मी – पापा?
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन भी शामिल होंगे।
21 अप्रैल यानि सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति पालम एयरबेस पर पहुंचे। केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। बता दें कि दिल्ली के अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति आगरा और जयपुर की भी यात्रा करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ वहां के 5 वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं। इनमें पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल है।