PM Narendra Modi Mann Ki Baat March 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंस बढ़ाएं लेकिन इमोशनल डिस्टेंस घटाएं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं इस बात से बेहद आहत हुआ हूं कि कुछ लोग कोरोना के संदिग्ध मरीजों से या कोरेंटाइन में रहने वाले लोगों से बदसलूकी कर रहे हैं। यह गलत है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमें ऐसे मुश्किल समय में संवेदनशील होने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंशिंग बढ़ाएं लेकिन इमोशनल डिस्टेंशिंग को कम करें।’ बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें आयीं थी कि कुछ मकानमालिकों ने उनके घर में रहने वाले मेडिकल स्टाफ और पायलट और एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें घर खाली करने के लिए कहा था।

दरअसल लोगों को डर था कि मेडिकल स्टाफ के कारण उनके परिवार को भी कोरोना वायरस का संक्रमण लग सकता है। ऐसा ही कुछ बर्ताव उन लोगों को भी झेलना पड़ा, जो कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं और क्वारेंटाइन में रह रहे हैं। हालांकि बाद में सरकार ने इसमें दखल दिया और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इसी संदर्भ में उक्त बात कही है।

Coronavirus in India LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 1037, 25 लोगों की मौत, 5 बड़े राज्यों में दर्जनभर से ज्यादा नए मामले

इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत माफी मांगते हुए की। उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहता हूं कि हमें कुछ ऐसे कड़े फैसले लेने पड़े, जिनसे काफी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, खासकर गरीब लोगों को। मैं जानता हूं कि आप में से कुछ लोग बेहद नाराज होंगे लेकिन हमें कोरोना वायरस के चलते कड़े फैसले लिए हैं।

पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई काफी मुश्किल है और हमें ऐसे कड़े फैसले लेने पड़े हैं ताकि देश के लोग सुरक्षित रहें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेडिकल स्टाफ, ऑनलाइन सामान लेकर लोगों के घर जा रहे डिलीवरी बॉयज, जरूरत का सामान बेच रहे दुकानदार, ड्राइवर आदि सभी की तारीफ की जो मुश्किल हालात में भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?