प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर अध्यादेश लाया जा सकता है, लेकिन यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही लाया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया इसलिए धीमी रही क्योंकि कांग्रेस पार्टी से जुड़े वकील, सुप्रीम कोर्ट में इसमें बाधा खड़ी कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि हमने भाजपा के घोषणापत्र में भी कहा है कि इस मुद्दे का हल संविधान के अन्तर्गत ही हो सकता है।
बता दें कि भाजपा के घोषणा पत्र में अयोध्या की विवादित भूमि पर भव्य मंदिर बनाने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक अयोध्या विवाद का निपटारा नहीं हो सका है और भाजपा का कार्यकाल भी जल्द पूरा होने वाला है। ऐसे में हाल के दिनों में अयोध्या विवाद पर संसद में अध्यादेश लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अब पीएम मोदी ने इस मु्द्दे पर रुख साफ करते हुए साफ कहा है कि राम मंदिर मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक अध्यादेश लाने का उनका फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
संघ ने कहा ‘लोगों की अपेक्षा को पूरा करे मोदी सरकार’: पीएम मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाने की बात कही है। लेकिन अब आरएसएस की ओर से पीएम मोदी के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया आयी है। दरअसल संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान में कहा है कि देश की जनता ने साल 2014 में भाजपा को इन उम्मीदों के साथ सत्ता सौंपी थी कि वह राम मंदिर निर्माण का वादा अपने कार्यकाल में ही पूरा करेगी। वहीं संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि देश का हर शख्स चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण हो। यहां तक कि सत्ता में बैठे लोग ने भी कहा है कि राम मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने की मांग पहले ही कर चुका है।
2019 का चुनाव ‘जनता वर्सेस गठबंधन’ होगा: आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित महागठबंधन के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मोदी सिर्फ जनता के प्यार और उनके आशीर्वाद की एक अभिव्यक्ति है। पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सिर्फ जनता वर्सेस गठबंधन होगा। पीएम ने कहा कि देश की जनता और युवाओं पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह उन्हीं का समर्थन करेंगे। पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू के दौरान गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक तथ्य है कि गांधी परिवार को देश का पहला परिवार माना जाता है। जिन लोगों की पिछली 4 पीढ़ियां, देश को चला रही हैं, आज वो आर्थिक गड़बड़ियों के चलते जमानत पर बाहर हैं। यह एक बड़ी चीज है।
पाकिस्तान पर बोलेः पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तनाव पर बात करते हुए कहा कि एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधर जाएगा, ये सोचना बहुत बड़ी गलती होगी। पाकिस्तान को सुधारने में अभी और समय लगेगा। एएनआई के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने बताया कि वह जानते थे कि सर्जिकल स्ट्राइक में काफी खतरा है और यही वजह थी कि वह पल-पल सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जानकारी ले रहे थे। नोटबंदी के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए कोई झटका नहीं थी। नोटबंदी से छिपा हुआ काला धन अर्थव्यवस्था में लौटा है।