कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डिबेट नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है। इस चुनाव में जनता उनको सत्ता से उतार देगी और देश में इंडिया गुट की सरकार बनेगी। राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर ‘इंडिया’ गुट जीत हासिल करेगी। शनिवार को उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार इलाके के रामलीला मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ‘सीधी बहस’ की चुनौती दी। इस दौरान राहुल बोले कि पीएम मोदी से अडाणी के रिश्ते, ‘अग्निपथ’ योजना, चीन के अतिक्रमण, कोरोना संकट के बारे में सवाल किए जाएंगे।
केजरीवाल कांग्रेस और राहुल AAP को वोट देंगे
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तीन सीट पर अपनी पार्टी को वोट देना है और चार सीट पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करना है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तीन सीट पर कांग्रेस का बटन दबाना है और चार पर अपनी पार्टी का बटन दबाना है।’’ उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यह दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे और मैं झाडू को वोट करूंगा।’’ राहुल गांधी का निवास नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है। वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल, जिस सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं, वह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
राहुल गांधी का आरोप- BJP संविधान खत्म कर देगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस चुनाव में एक साथ आए हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य संविधान को बचाने का है। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार और आम आदमी पार्टी के चार प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील करते हुए गांधी ने कहा कि भाजपा नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह संविधान को खत्म कर देंगे।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ 22-25 उद्योगपतियों के लिए काम किया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं छोटे व्यापारियों से पूछना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में आपके लिए क्या किया है? चांदनी चौक एवं दिल्ली के व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री ने क्या काम किया है?’’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू का जिक्र भी किया। राहुल ने कहा, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू दिया। उनसे हिंदू-मुस्लिम पर सवाल किया गया। वो बोल रहे थे कि जब छोटे थे, तब मुस्लिम भाई ईद में खाना भेजते थे। राहुल गांधी ने मोदी जी से पूछा कि आप तो वेजिटेरियन हो… क्या आप वेजिटेरियन नहीं हो?
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ, हजारों कारोबार बंद हो गए तथा गलत ढंग से जीएसटी लागू किया गया, जिससे भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे व्यापारियों का एक रुपये का कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन अंबानी, अडाणी और कई उद्योगपतियों के 16 लाख करोड रुपये माफ कर दिए।