Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके पहले पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और आज इसी के चलते आज बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीन जनसभाएं कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार में RJD और बंगाल में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन पर करारा हमला बोला है।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के बालुरघाट की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ये पहली रामनवमी है, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि टीएमसी ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की है, परंतु जीत सत्य की होती है।
पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को तोड़ा और मरोड़ा है और आज वे हमें संविधान की नसीहत दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में हमने पूरी तरह संविधान लागू किया है। वहीं टीएम के शासन और कथित अराजकतावाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही टीएमसी घुटनों पर आ जाएगी।
दलित और आदिवासी नहीं है TMC के गुलाम
पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार के शासन को लेकर कहा कि यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है। आज बीजेपी यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है। बीजेपी ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है। TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है। ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे?
बिहार को आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे लालटेन वाले
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया में भी जनसभा को संबोधित कर चुके थे। यहां उन्होंने एनडीए के साथ जीतन राम मांझी के लिए प्रचार किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गई है। उन्हीं के शासनकाल में भ्रष्टाचार से लेकर रंगदारी फिरौती जैसे अपराध होते थे। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या, ये राजद वाले आपको आधुनिक युग में कभी जाने ही नहीं देंगे।
पीएम मोदी ने जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद मिलता रहेगा, तो मैं दौड़ता रहूंगा। मेरा पल-पल देश और आपके लिए है। मेरा संकल्प है 24×7 और 2047 है। पीएम मोदी ने कहा जो राजनीतिक फायदे के लिए सीएए का विरोध कर रहे हैं। वो जान लें ये मोदी है, जो न झुकेगा, न डरेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज का भी दौर रहा। इस इलाके में महाजंगलराज था। हिंसा, अपहरण, फिरौती का यहां उद्योग चलता था। नीतीश जी के नेतृत्व में उस दौर को बदला है, लेकिन एक बार फिर से जंगलराज और महाजंगलराज वाले लोग उस दौर की वापसी चाहते हैं।
पूर्णिया में बोले पीएम भ्रष्टाचारियों को बचा रहा ‘INDIA Alliance’
इसके पहले पीएम मोदी ने पूर्णिया में भी एक जनसभा संबोधित की थी। उन्होंने कहा था कि घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को मिटाने में लगे हैं। जिसको किसी ने नहीं पूछा हम उनको पूज रहे हैं। हम भ्रष्टाचार को मिटाने में लगे हैं और वे बचाने में लगे हैं। भ्रष्टाचार के ठिकाने को बचाने के लिए सभी एक हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश में जवानों की शहादत होती थी। आपको गुस्सा होती थी, इन्हें घर में घुसकर मारो। आज जो देश हमें आंखें दिखाता था वो आज कटोरा लेकर भटक रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग संविधान बदलने का कह रहे हैं, उन्होंने कई दशकों तक काम किया, लेकिन वो कभी बाबा साहेब का संविधान कश्मीर में लागू नहीं करवा पाए। ये मोदी है, आज जम्मू-कश्मीर में भी संविधान आन-बान और शान से लागू हो गया है।
रायगंज में पीएम मोदी ने रचा इतिहास
इसके अलावा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनावी रैली कर एक रिकॉर्ड भी बनाया। वे पहले ऐसे पीएम बन गए, जिन्होंने यहां रैली की है। इस दौारन पीएम ने आरोप लगाया कि ममता सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में टीएमसी ने आरोपियों को संरक्षण दिया। आए दिन श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है और यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के विचार बीजेपी के विजन का हिस्सा हैं। इसी विजन के साथ बीजेपी ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है। बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है।
बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने यह कैंपेन भी चला रखा है कि अगर बीजेपी की सरकार फिर से आती है तो प्रधानमंत्री देश के संविधान तक में बदलाव कर देंगे।