प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज के ऐलान पर विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ऐलान कि तुलना अखबार के खाली पन्ने से कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें सिर्फ हेडलाइन और ब्लैंक पेज ही दिए।

चिंदबरम ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “कल, पीएम ने हमें सिर्फ हेडलाइन और ब्लैंक पेज ही दिया। जाहिर तौर पर मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक ही रही। आज हम देखेंगे कि वित्त मंत्री कैसे उस खाली पन्ने को भरेंगी। हम सावधानी से हर उस अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे, जो सरकार अर्थव्यवस्था में शामिल करने वाली है। हम इसका भी ध्यान से विश्लेषण करेंगे कि किसे क्या मिलता है?”

Corona Virus in India Live Updates

चिदंबरम ने आगे कहा, “जो पहली चीज हम इस पैकेज में ढूंढेंगे, वो यह होगा कि इससे गरीबों, भूखों और हजारों किलोमीटर चलकर अपने गृह राज्य पहुंचे परेशान प्रवासी मजदूरों को क्या उम्मीद मिल सकती है। हम इसका भी विश्लेषण करेंगे कि नीचे की आधी जनसंख्या (करीब 13 करोड़ परिवार) को असली रकम के लिहाज से क्या मिलता है।”

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार एक बार फिर 133 करोड़ भारतीयों से झूठा वादा कर रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले आपने 15 लाख का वादा किया और अब 20 लाख करोड़ का कर रहे हैं। आपने 133 करोड़ भारतीयों से 133 बार झूठे वादे किए हैं। आखिर कैसे कोई आपका भरोसा कर सकता है। लोग अब यह नहीं पूछ रहे कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो हैं, बल्कि आपने कितने झूठे वादे किए हैं।”

बिहार में क्या है कोरोनावायरस से हाल, यहां क्लिक कर जानें…