गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को गांधीनगर में भाजपा की सदस्यता ली। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता सीआर पाटिल सदस्यता ग्रहण कराई। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके स्वयं यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि “राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।” इससे पहले हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था। गुजरात में जगह-जगह हार्दिक पटेल”राष्ट्रप्रेमी” लिखे पोस्टर लगाए गए हैं।

हार्दिक पटेल 2015 में पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के बाद चर्चा में आए थे। उनके नेतृत्व में पाटीदार समाज के लोगों ने गुजरात के अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में जोरदार आंदोलन किया था। बताया जा रहा था कि रैली में पांच लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। इस दौरान वहां भारी विरोध प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई थीं। इसके बाद आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल गया था। हिंसा में 14 युवकों की जान भी चली गई थी। मामले में हार्दिक पटेल और अन्य प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था। तब हार्दिक पटेल ने कथित तौर पर अमित शाह को जनरल डायर तक कह दिया था।

इसके बाद 2019 में वे पहली बार अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी की सलाह पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और अगले ही साल उन्हें गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद दे दिया गया था। वे पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद पाने वाले सबसे कम उम्र के नेता थे।

हालांकि बाद में वे खुद को पार्टी में उपेक्षित समझने लगे थे। उन्होंने कई बार पार्टी के अंदर और फिर बाहर भी सार्वजनिक रूप से इस बात को जाहिर किया कि पार्टी में नंबर दो के नेता होने के बावजूद महत्वपूर्ण बैठकों और निर्णयों में उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है। इससे संभावना जताई जा रही थी कि वे जल्द ही अपने बारे में कुछ बड़ा फैसला करेंगे। 18 मई को अंतत: उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।

अभी हाल ही में एबीपी न्यूज चैनल के सुमित अवस्थी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिया था कि वे अब भाजपा में जाएंगे। इस इंटरव्यू में उन्होंने बार-बार पूछे जाने के बाद सिर्फ यही कहा कि बहुत जल्द अच्छा फैसला करेंगे। और आज 2 जून गुरुवार को वह फैसला कर ही लिए।