महाराष्ट्र के पालघर में चोर होने के संदेह में बीते दिनों भीड़ द्वारा दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले को लेकर आर.भारत चैनल पर बहस के दौरान अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी की। अर्णब ने कहा कि क्या किसी पादरी की हत्या हुई होती तो इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहतीं? अर्णब इस वीडियो में दहाड़ मारते हुए कहते हैं कि 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं यहां।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, माननीय डॉ. हर्शवर्धन जी, देश हित में स्वास्थ्य मंत्रालय को इनके दिमाग़ का इलाज मुफ़्त में करवाना चाहिए!जनहित में आपके द्वारा उठाया गया ऐसा कदम सराहनीय होगा। भवदीया,भारत की नागरिक।
ट्विटर पर नजर आ रहे वीडियो में अर्णब गोस्वामी कहते हैं, आज मीडिया बंद कोरोना पर कार्यक्रम करते हैं लेकिन संतों की हत्या हो गई इस पर बात नहीं होती है। भारत में जहां पर 80 प्रतिशत लोग हिंदू हैं। 80 प्रतिशत आबादी सनातन धर्म को मानती है। यहां पर हिंदू होना गेरुवा पहनना पाप हो गया है।
मैं पूछता हूं और पूछता है भारत, आज अगर कोई मौलवियों को पादरियों को इस तरह मारता तो फिर क्या लोग शांत होते। इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहतीं? अर्णब गोस्वामी ने शो में मौजूद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम से कहा कि किसी पादरी की हत्या होती तो क्या आपकी पार्टी और इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहतीं?
माननीय @drharshvardhan जी,
देश हित में @MoHFW_INDIA को इनके दिमाग़ का इलाज मुफ़्त में करवाना चाहिए!
जनहित में आपके द्वारा उठाया गया ऐसा कदम सराहनीय होगा
भवदीया,
भारत की नागरिकpic.twitter.com/T7QWp7FBrm— Radhika Khera (@Radhika_Khera) April 22, 2020
Corona Virus live Updates in India
वहीं, अर्णब गोस्वामी की इस टिप्पणी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनपर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एडिटर्स गिल्ड से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गहलोत ने सोनिया गांधी पर गोस्वामी की टिप्पणी की निंदा की।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अर्णब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शो के दौरान उन्होंने जानबूझकर सोनिया गांधी के देश का नाम उछाला जबकि बहस में सोनिया गांधी से इस बहस का संबंध ही नहीं था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?