Omar Abdullah Shapath Grahan Samaroh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि दोनों दल पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। खड़गे ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारे गठबंधन के सहयोगी मुख्यमंत्री बन गए हैं और यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी सफलता है। आज लोकतंत्र बहाल हो गया और हम इसे मजबूत करने के लिए मिलकर लड़ेंगे।’’ उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार सुबह हुआ। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नई सरकार में सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने नौशेरा से चुनाव लड़ा और बीजेपी नेता रविंदर रैना को हराया था। समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी. राजा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में हुआ।

इससे पहले एक अहम जानकारी में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया था आज उसका कोई विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा। पार्टी का कहना है कि वह सिर्फ बाहर से समर्थन देने पर विचार कर रही है। इसके बजाय, नेशनल कांफ्रेंस के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, कांग्रेस ने दो मंत्री पदों की मांग की थी, लेकिन उसे केवल एक ही मिल रहा है। जम्मू कश्मीर के नए सीएम ने ‘‘मुझे बहुत कुछ सीखना है। मैंने छह साल में बहुत कुछ सीखा है, कुछ गलतियां की हैं और अब मैं उन गलतियों को नहीं दोहराना चाहता क्योंकि मूर्ख ही बार-बार वही गलतियां दोहराता है।’’

Live Updates
14:57 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: "मुझे ग्रीन कॉरिडोर नहीं चाहिए", सीएम उमर अब्दुल्ला ने डीजीपी को दिया निर्देश

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई "ग्रीन कॉरिडोर" या यातायात रोक नहीं होना चाहिए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हाव-भाव से पूरी तरह बचना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा व्यवहार लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।"

14:46 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ दिया है यह जनादेश

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ यह सोचकर जनादेश दिया है कि 5 अगस्त, 2019 को लिए गए गलत फैसले की सदन में निंदा की जाएगी कि जम्मू-कश्मीर के लोग उस फैसले के साथ नहीं हैं। पूरे देश को एक संदेश दिया जाएगा और इसके साथ ही हमारे दैनिक जीवन की समस्याएं जैसे बिजली की कमी और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।"

14:39 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: पीएम मोदी ने दी उमर अब्दुल्ला को बधाई

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

13:50 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE:जम्मू-कश्मीर लंबे समय तक केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा: उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय तक केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा और जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल कर लेगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से कुछ घंटे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।

12:48 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष नेता पहुंचे

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के शीर्ष नेता शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी बुधवार को सुबह यहां पहुंचे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रकाश करात, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोइ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले भी अब्दुल्ला के शपथ समारोह में शामिल हुईं।

12:17 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "मैं उमर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और उनके मंत्रिपरिषद को भी बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने और जनता के सामने आने वाले मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे।"

12:02 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: नई सरकार में उमर अब्दुल्ला के अलावा पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू कश्मीर की नई सरकार में उमर अब्दुल्ला के अलावा पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें सतीश शर्मा, सकीना येतू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी और जावेद राणा शामिल हैं।

11:46 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: शपथ लेने से पहले NC के संस्थापक शेख अब्दुल्ला को दी श्रद्धांजलि

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए। नेकां ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पूर्व उमर अब्दुल्ला ने हजरतबल में अपने दादा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर दुआ मांगी।’’

11:42 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: धारा 370 हटने के बाद उमर अब्दुल्ला पहले मुख्यमंत्री

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। 2019 में धारा 370 के रद होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के वे पहले मुख्यमंत्री बने हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद तत्कालीन राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।

11:21 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: बीजेपी ने जताई उम्मीद- उमर सरकार में नहीं होगा भेदभाव

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने से पहले बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि उमर अब्दुल्ला की सरकार में भेदभाव नहीं होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस सरकार में मंदिर तोड़े गये थे। धार्मिक भेदभाव होते थे। उमर सरकार मिलजुलकर काम करेगी।"

11:15 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: कांग्रेस पार्टी ने दी उमर अब्दुल्ला को बधाई

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशपाल कुंडल ने कहा, "हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हम उमर अब्दुल्ला को बधाई देते हैं जो आज सीएम पद की शपथ लेंगे। अब लोगों के मुद्दे सुलझेंगे...।"

11:06 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे श्रीनगर, जोरदार स्वागत

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू कश्मीर के नए सीएम के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी श्रीनगर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

11:01 (IST) 16 Oct 2024
Omar Abdullah Oath Taking LIVE: सीपीआई नेता डी. राजा ने दी शुभकामनाएं

Omar Abdullah Oath Taking LIVE: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीपीआई नेता डी. राजा ने कहा, "अपनी पार्टी की ओर से मैं उन्हें सीएम के रूप में सफलता की कामना करता हूं। यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई शुरुआत होगी।"