Lok Sabha Elections: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली है। पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद तलाशी ली।
राहुल गांधी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारतीय राज्य पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी केरल के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड रवाना हो रहे थे। यहां वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वो लगातार दूसरी बार वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
इससे एक दिव पहले यानी रविवार (14 अप्रैल) को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के हेलीकॉप्टर पर आयकर विभाग ने छापा मारा और तलाशी ली थी। टीएमसी की तरफ से इसे लेकर अब केस दर्ज करवाया जा रहा है साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी करने की बात कही गयी है।
रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में अभिषेक बनर्जी ने खुद इस बात की जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वह हेलीकॉप्टर से हल्दिया जाने वाले हैं। इससे एक दिन पहले आज आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेहाला फ्लाइंग क्लब में हेलीकॉप्टर पर छापेमारी की थी। उन्होंने लिखा, “आज मेरे हेलिकॉप्टर और सुरक्षा कर्मियों की जांच हुई और छापेमारी की गई। लेकिन, कुछ भी नहीं मिला। जमींदार अपनी पूरी ताकत लगा सकते हैं, लेकिन बंगाल प्रतिरोध करता रहेगा, डिगेगा नहीं।”
वहीं, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर लिखा, ”क्या हताश लोगों को हेलीकॉप्टर पर कुछ फल और फिश सैंडविच मिले?” पार्टी के एक और नेता साकेत गोखले ने इस पर लिखा कि अपनी हताशा में पीएम मोदी और अमित शाह अब चुनाव से ठीक 5 दिन पहले एक उम्मीदवार को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने से रोकने के लिए आयकर विभाग का बेशर्मी से इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव आयोग हमेशा की तरह उस व्यक्ति की सेवा कर रहा है जिसने उन्हें व्यक्तिगत रूप से चुना और नियुक्त किया, और आंखें मूंद लीं।
टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी और घबराई हुई है। बंगाल में आज हमने क्या देखा? अभिषेक बनर्जी का हेलीकॉप्टर है उसकी जांच करने के लिए इनकम टैक्स के ऑफिसर आए। वह क्या खोजने आए, आपको किसने भेजा। यह साफ जाहिर है कि भाजपा और उनके नेताओं के ही आदेश पर ही तृणमूल कांग्रेस को गिरफ्त में लिया जा रहा है और आज की हेलीकॉप्टर की जांच यही प्रमाणित करती है।