एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा मुस्लिम धर्मगुरु पर भड़क गए। डिबेट के दौरान पात्रा ने धर्मगुरु को धब्बा तक कह दिया। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि किस जन्म में पाप किया था जो इनसे डिबेट करनी पड़ रही है। इस दौरान दौरान धर्मगुरु ने भी जवाब देते हुए कहा कि आप इंसानियत के नाम पर धब्बा हो। इस पर एंकर से संबित पात्रा ने मौलाना अली कादरी को चुप कराने के लिए कहा।
दरअसल, एंकर ने सवाल किया कि जमात के लोग इत्तेफाक से मस्जिदों में मिल रहे हैं, इत्तेफाक से लोगों पर पत्थर बरसा रहे हैं।इत्तेफाक से पुलिसवालों को मार रहे हैं। यह सब इत्तेफाक नहीं हो सकते ना? इस पर मौलाना ने जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल आप तबलीगी जमात के प्रवक्ता से पूछिए। इस पर आगे एंकर ने सवाल करते हुए कहा कि तबलीगी जमात का कार्यक्रम गलत नहीं था क्या यह अचानक नहीं हुआ यह तो पहले से तय था। इसी सवाल पर वह संबित पात्रा का जवाब ले रहे थे। इस दौरान मौलाना कादरी बीच में बोल पड़े जिसके बाद संबित पात्रा उन पर भड़क गए।
Corona virus in India Live Updates
Corona Virus in World Live Updates
संबित पात्रा ने बोल ही रहे थे कि कादरी बोल पड़े कि कार्यक्रम पुलिस की इजाजत के बाद हुआ था। इस पर पात्रा ने कहा कि बीच में मत बोलिए आप बोल रहे थे तो मैंने बीच में नहीं बोला। कादरी के बचाव वाले जवाब पर पात्रा ने कहा कि ये चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी। मौलाना बीच में मत बोलो। तुम धर्मगुरु के नाम पर धब्बा हो। किस जन्म में पाप किया था जो तुमसे डिबेट करनी पड़ रही है। इसके बाद एंकर के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ।
लाइव डिबेट में पत्रकारों को धमकी देने वाली बात को लेकर फंस गए मौलाना क़ादरी#AarPaar@AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/5yUS2xOE0g
— News18 India (@News18India) April 17, 2020
बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 1,007 का इजाफा हुआ है और 23 मौत के मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,387 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 437 पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,749 लोग सही हो गए हैं जो कुल रोगियों का 13.06 प्रतिशत हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?