कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने घरों जाने का सिलसिला जारी है। मजदूरों को जो भी साधन मिल रहा है,वह उसके सहारे अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही हैं। एक टीवी चैनल पर कुछ ऐसा ही वाकया हुआ।
बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के बीच इस बात को लेकर ही बहस हुई। केके शर्मा ने आरोप लगाया कि मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के पीछे कांग्रेस की साजिश है। इस पर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छा हुआ आपने कांग्रेस का नाम लिया पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस शासित प्रदेशों पर लगाए गंभीर आरोप
देखिए #भैयाजी_कहिन@prateektv pic.twitter.com/DK5uV0ILKg— News18 India (@News18India) May 14, 2020
दरअसल, अखिलेश प्रताप सिंह प्रवासी मजदूरों को पैदल अपने गांव लौटने और पीएम मोदी द्वारा घोषित किए गए आर्थिक पैकेज को लेकर निशाना साध रहे थे। इसपर केके शर्मा ने कहा कि एक बाद मैं जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि पंजाब बंगाल और दिल्ली से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं उसके पीछे विपक्ष की साजिश है। यह लोग चाहते हैं कि गांव में भी कोरोना फैले। इस पर अखिलेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि आपने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं बताया।
बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामलों में से केवल दो फीसदी मरीज ही आईसीयू में (शुक्रवार दोपहर तक) हैं। देश में मौजूदा समय में 81,970 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 51, 401 एक्टिव केस हैं। वहीं, 2,649 लोगों की जान भी जा चुकी है। वैसे, अभी तक 27,919 मरीज ठीक भी हुए हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।