तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देश में हड़ंकप मचा हुआ है। मरकज में शामिल हुए लोगों के देशभर के अलग- अलग राज्यों में जाने के बाद इन राज्यों में भी संक्रमण फैल गया है। ऐसे में कई जगह ऐसे मामले सामने आए जहां जमातियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बुरा बर्ताव किया।

टीवी चैनलों पर इसके बाद से बहस शुरू हो गई है कि इन लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण देश वासियों पर भारी पड़ा है। ऐसे ही मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान दो मुस्लिम पैनलिस्ट के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान तबलीगी जमात के सदस्य मुजीब-उर-रहमान पर पैनलिस्ट सुबुही खान बरस पड़ीं। उन्होंने कहा कि आप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को इस्लाम की लड़ाई मान बैठे हैं। इस पर  मुजीब-उर-रहमान सफाई देने लगे तो उन्होंने एंकर से कहलवाकर उन्हें चुप करा दिया।  उन्होंने कहा कि आप  बीच में ना बोलिए।

Corona Virus Live Updates in India


सुबुही खान ने कहा कि मलेशिया में तबलीगी जमात की जो मीट हुई थी इसे हॉट बेड ऑफ कोरोना कहा गया है। वहां से लोग पूरी दुनिया में फैल गए। उन्होंने कहा कि मुजीब-उर-रहमान इसे इस्लाम की लड़ाई मानकर बैठ गए हैं इनको कुरान की कुछ तारीक पढ़नी चाहिए। इस पर मुजीब-उर-रहमान ने कहा कि आप बना रही है यह ऐसा नहीं है हमने इसे इस्लाम की लड़ाई मानकर बैठ गए हैं। इस पर सुबुही ने कहा कि इनसे कहिए कि बीच में ना बोले। एंकर से कहा कि आप इनको चुप कराइए। इनका वाल्यूम कम कराइए।

Corona Virus in World live updates

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमित लोगों की संख्या 4,789 हो गयी है। कोरोना वायरस से अब तक 124 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?