Mukhya Samachar: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। बिहार चुनाव को लेकर एनडीए आज अपना घोषणापत्र भी जारी करेगा। उमर खालिद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं, क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन आज तेलंगाना कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं पांच बड़ी खबरें।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज NDA जारी करेगी साझा घोषणा पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। इस मौके पर एनडीए घटक दल के लगभग सभी नेता मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों इस बाबत पटना में मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में संकल्प पत्र के मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया गया। संकल्प पत्र में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को शामिल किया गया है।
उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की जमानत पर आज SC में होगी सुनवाई
दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत का विरोध किया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आरोपियों ने ट्रायल में देरी के लिए सुनियोजित साजिश की है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया और कहा कि दिल्ली दंगों के आरोपी जमानत के हकदार नहीं हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन आज बन सकते हैं तेलंगाना कैबिनेट का हिस्सा
क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन को आज तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह फैसला जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले आया है। चार लाख मतदाताओं वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं।
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता एवं संकल्प शक्ति को समर्पित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह देशवासियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि सरदार पटेल की जयंती यानी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष के योगदान का स्मरण किया जाता है।
बिहार: चिराग पासवान,नीतीश कुमार, सीएम योगी आज चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर हैं। इसी कड़ी में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज गौरा बराम, अलीनगर, केवटी, दरभंगा और मोहद्दीनगर में जनसभा करेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तीन रैलियां करेंगे। जिसमें सिवान, लालगंज, अगिआंव शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शाहपुर और विक्रम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे।
