Baba Siddique Murder LIVE News in Hindi: शनिवार देर रात एनसपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। महाराष्ट्र की राजनीति में भी इसको लेकर सीधे सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई। मकसद से लेकर आरोपियों के बैकग्राउंड तक, सब कुछ खंगालने की कोशिश हो रही है।
अभी के लिए इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है और एक की पहचान हो चुकी है। आरोपियों के परिवार वालों का तो दावा है कि वे लंबे समय से अपने बच्चों से दूर थे। उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वो क्या काम कर रहे हैं, कहां काम कर रहे हैं।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, "मैं भगवान से उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति देने की प्रार्थना करूंगा। इस मामले में सख्त जांच होनी चाहिए... अगर बाबा सिद्दीकी ने पत्र लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। सच्चाई जनता के सामने लाई जानी चाहिए।"
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कल शाम तीन शूटर्स द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज उन्हें मुंबई के मरीन लाइन स्थित बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान के बाहर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, यहीं पर बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा
बाबा सिद्दीकी का जनाजा घर से निकल चुका है। थोड़ी देर में उन्हें मुंबई के मरीन लाइन स्थित बड़े कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है। उन्हें मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में किया जाएगा। उन्हें मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
बाबा सिद्दकी की हत्याकांड को लेकर उनके घर दिग्गजों का आना-जाना लगा है। कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर एक्टर सलमान खान और मंत्री अदिति तटकरे उनके आवास पर पहुंचे थे।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक अन्य आरोपी का नाम भी जोड़ा जा रहा है। न्यूज रिपोर्ट्स बता रही है कि हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी जीशान अख्तर का कनेक्शन पंजाब से है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने कहा है कि घटनास्थल पर तीन लोग मौजूद थे। दो पकड़े गए हैं और एक फरार है। क्राइम ब्रांच की 15 टीमें काम पर लगी हैं। लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान या किसी अन्य एंगल से जांच की जा रही है।
मुंबई पुलिस की क्राइंम ब्रांड टीम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही है और पुलिस ने कहा है कि तीनों ही आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं और ये सभी हरियाणा की जेल में मिले थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड केस में एक आरोपी गुरमील सिंह को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।
आरोपी गुरमेल की दादी ने कहा कि वह मेरा पोता था, लेकिन अब वह मेरे लिए कुछ भी नहीं है। वह हमारे संपर्क नहीं है। उससे हम लोगों की कोई भी बातचीत नहीं होती है। उसे बेदखल कर रखा है। उससे हमारा कोई भी मतलब नहीं है
बहराइच में अपने घर से समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक आरोपी की मां ने कहा कि उसका बेटा दो महीने पहले पुणे में कबाड़खाने में काम करने के लिए घर से निकला था। तब से हमने केवल एक बार उससे संपर्क किया है। उन्होंने आगे कहा कि बेटी की जब तबीयत खराब हुई थी। तब उसने एक बार 3000 रुपया भिजवाया था। इससे बेटी की दवा करवाई। मुझे नहीं पता था कि मुंबई में क्या हो रहा था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। पेशी के दौरान एक आरोपी ने दावा कर दिया कि वो नाबालिग है। यह जान कोर्ट ने तुरंत उस आरोपी से उसका आधार कार्ड मांगा है। ऐसी जानकारी है कि आधार कार्ड में आरोपी की उम्र 21 साल सामने आई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने किला कोर्ट में पेश किया है।
बाबा सिद्दीकी का कपूर अस्पताल में पोस्टमार्टम हो गया है। अब उनके शव को वहां से ले जाया जा रहा है। दूसरी तरफ अजित पवार ने सभी से अपील की है कि इस मामले में राजनीति ना की जाए, सियासत को इससे पूरी तरह दूर रखा जाए।
डिप्टी सीएम अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे हैं। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बोला है कि दो आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है। हम इस समय सिद्दीकी परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं, यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुंबई पुलिस इस समय बाबा सिद्दीकी के घर पहुंच गई है। ऐसी खबर है कि पुलिस की एक टीम सिद्दीकी के परिवार वालों से सवाल-जवाब करने वाली है। असल में समझने की कोशिश करनी है कि सिद्दीकी पर क्यों हमला किया गया। इसके ऊपर सिद्दीकी की ही जिंदगी से जुड़ी कुछ और जानकारी भी क्राइम ब्रांच को चाहिए।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच में तेजी ला दी है। इस समय दोआरोपियों से पूछताछ जारी है, लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। असल में इस हत्या में एक तीसरा आरोपी भी है जो फरार चल रहा है। ऐसे में उसको लेकर भी पुलिस किसी खुलासे की उम्मीद लगाए बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी के निधन से वे काफी दुखी हैं। राहुल कहते हैं कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का पतन हो रहा है, ऐसी घटना खराब कानून व्यवस्था को उजागर करती है।
बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान भी हो गई है, हरियाणा के रहने वाले शख्स का नाम करनैल सिंह है और यूपी के रहने वाले आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है। ऐसी खबर है कि लॉरेंस गैंग से इनका कनेक्शन हो सकता है।