Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप यादव अपने बयानों के जरिए कभी भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब वो केंद्र की मोदी सरकार को बख्शते हों। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को एक बार फिर से सामने आया। मीडिया कर्मी ने तेज प्रताप यादव से पूछा- क्या तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए? यह सवाल सुनते हुए ही तेज प्रताप भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस्तीफा तेजस्वी यादव क्यों दें, इस्तीफा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए।

दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार (3 जुलाई, 2023) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। राउज एवन्यू कोर्ट इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई करेगा। नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में सीबीआई पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और कई अन्य के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है।

जानिए तेज प्रताप ने क्या कहा?

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र को लेकर मीडिया कर्मी ने तेज प्रताप से सवाल पूछा था। सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि यह सब भाजपा-RSS के लोग कर रहे हैं। इन लोगों ने देख लिया है कि महागठबंधन एक है। महागठबंधन की मजबूती देखकर ये लोग हताश हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे?

हिंदू राष्ट्र बनने से रोकने के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार: शिवानंद तिवारी

बता दें, तेजस्वी यादव का चार्जशीट में नाम आने के तुरंत बाद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी कहा था कि तेजस्वी यादव ने तो खुद कहा था कि चार्जशीट में उनका नाम आएगा। अभी जिस तरह का माहौल है और बीजेपी जैसी राजनीति कर रही है उसमें यही होना था, लेकिन हमारी राजनीति में कोई बदलाव नहीं आएगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने से रोकने के लिए जो भी कुर्बनी देनी होगी उसके लिए हम तैयार हैं।

क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा: जगदानंद सिंह

RJD बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा? पूरे दुनिया में भारत मज़ाक का पात्र बनता जा रहा है। ये विश्व गुरू बनेंगे? देश में निर्वाचित सरकारों को अडानी-अंबानी के पैसे से खरीदकर तोड़ा जा रहा है। बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका। यहां टूट की कोई संभावना नहीं है।