Chirag Paswan meets Amit Shah: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष (Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president) और लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Lok Sabha MP Chirag Paswan) ने बुधवार (28 दिसंबर, 2022) को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की।
इस दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अमित शाह के सामने बिहार (Bihar) की कानून-व्यवस्था को लेकर मुद्दा उठाया। चिराग ने कहा कि बिहार में कानून का शासन समाप्त हो चुका है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार सरकार (Bihar Government) को राज्य से बर्खास्त करने की मांग की।
चिराग पासवान बोले- बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अमित शाह (Amit Shah) को अपनी पार्टी का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सरकारी संरक्षण में शराब माफिया फल-फूल रहा है, राज्य में जहां शराबबंदी है, वहां बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है।’ उन्होंने शाह को सौंपे गए पत्र को ट्विटर पर साझा किया।
जानिए चिराग पत्र में क्या लिखा-
चिराग ने पत्र में लिखा है कि बिहार में अपराध को लेकर लोग सहमे हुए हैं। शराब माफिया और धंधेबाजों को प्रशासनिक संरक्षण दिया जा रहा, जिसके कारण हजारों लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ रही है। इन घटनाओं से बिहार में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात की थी और बिहार की हालत से अवगत कराया था। इसी संबंध में पार्टी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होने की अनुशंसा का अनुरोध भी किया था। आगे चिराग ने बिहार की सभी घटनाओं का जिक्र करते हुए अमित शाह के सामने अपनी मांग रखी है।
बिहार में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन: चिराग पासवान
पासवान(Chirag Paswan) ने आरोप लगाया कि भूमि और खनन माफिया को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है। जिसकी वजह से अपराधियों का बोलबाला है। पासवान ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
नीतीश कुमार के विरोध के कारण 2020 में एनडीए से अलग हो गए चिराग पासवान
बता दें, चिराग पासवान (Chirag Paswan), नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विरोध के कारण 2020 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर हो गए थे। नीतीश कुमार के राजग (NDA) से बाहर निकलने के साथ चिराग पासवान भाजपा के करीब आ गए और राज्य में हाल के उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार भी किया। जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन जल्द ही औपचारिक रूप ले सकता है।