केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश भर में मंगलवार को 20 लाख से ज्यादा कोरोना जांच की गर्इं, जो एक वैश्विक रेकॉर्ड है। वहीं, लगातार दूसरे दिन कोरोना विषाणु से संक्रमण के मामले बढ़े। बुधवार को रात 12 बजे तक 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 276059 मामले आए। वहीं इस अवधि में 368788 लोग ठीक हुए। इस महामारी से 3876 लोगों की जान गई।
वहीं मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर घटकर 13.31 फीसद पहुंच गई है। देश में लगातार सातवें दिन कोरोना से एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मिले नए मरीजों से ज्यादा रही। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को देश में 20,08,296 जांच (भारत में एक दिन में की गईं सर्वाधिक जांच) की गर्इं। मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं और कुल संक्रमण दर फिलहाल 7.96 फीसद है। मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का स्थिर होना जारी है और देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए। टीकों की बात करें तो देश भर में अब तक 18.58 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है। बुधवार सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 27,10,934 सत्रों के जरिए टीके की कुल 18,58,09,302 खुराक दी जा चुकी हैं।
राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को महाराष्ट्र में 34031 लोग संक्रमित हुए और 594 लोगों की मौत हुई। कुछ दिनों की तरह बुधवार को कुछ दक्षिणी-पश्चिमी और कुछ पूर्वी राज्यों में संक्रमण में बढ़ोतरी दिखाई दी और यहां 10000 से ज्यादा मामले आए, जबकि उत्तरी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है और बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा।
बुधवार को दक्षिणी राज्यों में कर्नाटक में 34281, केरल में 32762, तमिलनाडु में 34875, आंध्र प्रदेश में 23160, पश्चिम बंगाल में 19006, ओडीशा में 11099 मामले आए। वहीं उत्तर मध्य भारत के राज्यों में उत्तर प्रदेश में 7186, दिल्ली में 3846, छत्तीसगढ़ में 5680, राजस्थान में 9849, मध्य प्रदेश में 5065, पंजाब में 6302, हरियाणा में 6818 मामले आए। उल्लेखनीय है कि देश में पांच दिन तक मामले कम होने के बाद मंगलवार को उनमें फिर वृद्धि हुई थी और यह संख्या 267334 पर पहुंच गई थी और एक दिन में सर्वाधिक 4529 मौत हुईं थी।
कोरोना की घर पर हो सकेगी जांच, दिशानिर्देश जारी
कोरोना विषाणु संक्रमण की त्वरित एंटीजन जांच अब घर पर हो सकेगी। इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।
पुणे की एक कंपनी की ‘कोविसेल्फटीएम’ नाम से त्वरित एंटीजन जांच किट परिषद की ओर से सत्यापित और मान्य है। परिषद के मुताबिक कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति या प्रयोगशाला से संक्रमित घोषित हो चुके लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ही घर पर त्वरित एंटीजन जांच करने की अनुमति होगी। अविवेकपूर्ण जांच की इजाजत नहीं दी जाएगी। घर पर जांच किट पर उपलब्ध तरीके से की जाएगी। उपयोक्ता को एक मोबाइल ऐप डानलोड करना होगा, जांच पट्टी को मोबाइल ऐप से फोटो लेना होगा। इसके बाद ऐप बताएगा कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। यह डाटा परिषद के पास जाएगा। इस दौरान व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।