दिल्ली में कई जगहों पर भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही नीरव मोदी और विजय माल्या को पीएम मोदी का परिवार बताया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पोस्टरों पर लिखा गया है ‘मोदी का असली परिवार’ और नीचे लिखा है ‘भारतीय युवा कांग्रेस’।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पोस्टर हटा दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
पीएम मोदी ने लालू यादव का किया था पलटवार
पुलिस ने आगे बताया कि पोस्टरों पर प्रकाशक या उन्हें लगाने वाले का नाम नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद के उस बयान को लेकर पलटवार किया था, जिसमें लालू ने कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मोदी ने सोमवार को कहा कि 140 करोड़ भारतवासी उनके ‘परिवार’ हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू कर अपने नेता का समर्थन किया है। भाजपा के कई नेताओं ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘मोदी का परिवार’ लिखा, तभी कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार का हिस्सा हैं? फिलहाल पोस्टर लगाने वाले मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी की संतान न होने पर तंज कसा था
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित विपक्षी दलों के जन विश्वास रैली के दौरान पीएम मोदी पर तीखे हमले किये थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यंग्य भरे शब्दों में कहा था, “पीएम मोदी हर बार परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई।”