कोरोना वायरस के संकट को फैलने से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोग अपने घर से दूर दूसरी जगहों पर फंसे हुए हैं। लेकिन ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसलस गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने घर जा सकेंगे। इनमें प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र शामिल है।
गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई इस गाइडलाइन के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में फंसे छात्र, तीर्थयात्री, प्रावासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजे जाने की अनुमति दी गई है।
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने और ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को वापस भेजने और लेने के लिए एक एसओपी की तैनाती की जाएगी। नई गाइडलाइन के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के इच्छुक लोगों के लिए राज्यों को आपस में बात करनी होगी। दोनों राज्यों की सहमति जरूरी है।
Corona Virus in India Live Updates
इस दौरान गठित की गई नोडल अथॉरिटी की जिम्मेदारी होगी कि वह फंसे हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान लोगों की जांच की जाएगी। बगैर लक्षण वालों को ही यात्रा की जांच की जाएगी। एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे लोगों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद क्वेरंटाइन किया जाएगा। यह जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारी की होगी।
Bihar Coronavirus LIVE Updates
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1813 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। वहीं 24 घंटे में 71 मौतों लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 31787 हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?