Congress Jaipur Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले है। धर्म-जाति या पार्टी का महत्व बाद में है। खड़गे ने कहा कि देश के लिए हम सभी को एकता दिखानी होगी। उन्होंने इस दौरान एक बार फिर कहा कि मोदी सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होने चाहिए थे। हालांकि खड़गे ने यह भी कहा कि सरकार इस हमले के बाद जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी राष्ट्र हित में उसके साथ खड़ी होगी।
जयपुर में संविधान बचाओ रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, क्योंकि जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे तो हम सभी को एकजुट रहना चाहिए।”
किसी भी कदम के लिए हम सरकार के साथ- खड़गे
पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम चाहते थे, इस बैठक में प्रधानमंत्री अपने प्लान के बारे में बताएं और लोगों के सुझाव भी लें। इसके अलावा, हमने CWC मीटिंग भी बुलाई, जिसमें हमने तय किया था कि हम सभी सरकार के साथ हैं।” कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि इस कठिन समय में हम सरकार द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम में उनके साथ हैं।”
कांग्रेस चीफ ने कही एकजुटता की बात
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात और बातचीत की लेकिन नरेंद्र मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गए।” पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि देश सबसे पहले है। देश के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।”
पीएम मोदी और खुद को लेकर खड़गे ने कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और अपनी जीवन यात्रा को लेकर कहा, “आजादी के लिए लाखों लोगों ने घर छोड़ दिए। तमाम लोग शहीद हुए, तब जाकर देश आजाद हुआ और संविधान बना। इसी की बदौलत आज एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है और एक मिल वर्कर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर उठाए सवाल
इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी हमला बोला और कहा, “BJP के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, लेकिन उनमें देशभक्ति की कमी है यानी वो देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं कि हमारे पास देशभक्ति की कमी है।”
खड़गे ने कहा, “आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले गांधी जी की हत्या कर दी गई। आज पूरा देश जानता है कि उन्हें गोली किसने मारी। इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। अगर इनमें देशभक्ति की कमी होती तो क्या ये लोग अपनी जान दे देते लेकिन आज BJP के लोग हम पर टिप्पणी कर रहे हैं।”
कांग्रेस ने कही थी सरकार को समर्थन देने की बात
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें पहलगाम हमले की डिटेल सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ शेयर की थी। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग उठी थी। वहीं मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार इस मामले में जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी।
