Parliament Session: ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बहस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि गलती आप करते हैं और दोष दूसरों को देते है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि पहलगाम में आतंकी कहां से आए। खड़गे ने नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग चाचा नेहरू कहते थे, आज वही लोग उनकी निंदा करते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं। मैं कहना चाहता हूं – मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवई है, अश्रु भरे लाचार खड़ी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पूरे देश और इस सदन के साथ मैं (पहलगाम में) बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं। हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे। लेकिन यहां, हम उनकी निंदा करते हैं और आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। खड़गे ने कहा कि सरकार को सच सुनने का साहस दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर स्पेशल सत्र बुलाने की मांग की थी।

‘किसी का इस्तीफा हुआ क्या?’ प्रियंका गांधी ने राजनाथ सिंह और अमित शाह को ‘लपेटा’

खड़गे ने कहा कि हमारे भेजे गए पत्र को सरकार फेंक देती है। उसके पास पढ़ने का टाइम नहीं है राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अहंकार से भरी हुई है, लेकिन इस सरकार का अहंकार तोड़ने वाले लोग आएंगे। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को चर्चा के दौरान सदन में बैठना चाहिए। हम ऑल पार्टी मीटिंग में आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री बिहार गए थे। पार्टी का प्रचार कर रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि हो रही आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? अगर अमित शाह जिम्मेदार हैं, को उन्हों तुरंत कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। खड़गे ने कहा कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने माना था कि पहलगाम में सिक्योरिटी फेलियर हुआ था। खड़गे ने कहा कि जब यह सिक्योरिटी लैप्स है तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए।, लेकिन नंबर 1 (पीएम मोदी) और नंबर 2 (अमित शाह ) से सब डरते हैं। इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश को आजादी दिलाई,लेकिन आपने क्या किया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर एक जोरदार भाषण दिया। पढ़ें…पूरी खबर।