Sharad Pawar Rally Beed: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार आज महाराष्ट्र के बीड में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली उस चर्चा के बीच हो रही है जो भतीजे अजित पवार के साथ उनकी हालिया मुलाकातों से पैदा हुई है। शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के घर शरद और अजित पवार ने सीक्रेट मीटिंग की थी जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि अजित ने चाचा शरद पवार को मोदी कैबिनेट में पद का ऑफर दिया है।
वहीं, शरद पवार की बीड रैली अजित के विद्रोह के बाद अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने के प्रयासों का हिस्सा है। अजित के भाजपा के पक्ष में जाने के एक दिन बाद कराड में यशवंतराव चव्हाण स्मारक के दौरे के दौरान एनसीपी प्रमुख ने कहा था कि मैं राज्य और देश की यात्रा करूंगा और लोगों से जुड़ूंगा। यह भविष्य के लिए मेरी रणनीति है। मैं जनता तक पहुंचने जा रहा हूं। अपने भतीजे के साथ उनकी मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों के बाद से शरद पवार ने कई बार स्पष्ट किया है कि वह कभी भी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। ऐसे में वह बीड में जो भी कहेंगे उसका बारीकी से विश्लेषण किया जाएगा।
MVA का शरद पवार से उठ रहा भरोसा
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पुणे में एक व्यवसायी के घर पर अपने भतीजे से मुलाकात के बाद से कई स्पष्टीकरणों के बावजूद शरद पवार के महा विकास अघाड़ी (MVA) सहयोगियों का विश्वास डगमगाता दिख रहा है। एनसीपी सुप्रीमो की यह जुलाई के बाद से अजित पवार से यह चौथी मुलाकात है। वहीं, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के सामने शर्त रखी थी कि अगर वह महाराष्ट्र के सीएम बनना चाहते हैं तो उन्हें शरद पवार को शामिल करना होगा। लेकिन शिवसेना (UBT) ने इस बात से इनकार किया कि पवार को ऐसी कोई पेशकश की गई थी।
NCP सुप्रीमो को बीजेपी की तरफ करना चाहते हैं अजित पवार
कांग्रेस नेता ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार से कहा है कि अगर वह चाहते हैं कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा हो तो उन्हें शरद पवार को अपनी तरफ करना होगा और इसीलिए अजित पवार बार-बार शरद पवार से मिल रहे हैं और उनसे विनती है कर रहे हैं।”
इससे पहले इंडियन एक्स्प्रेस ने एक कांग्रेस नेता के हवाले से कहा था कि पवार के एमवीए सहयोगी उनके बिना लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना तैयार कर रहे थे। हालांकि, एनसीपी सुप्रीमो ने बुधवार को इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा था कि इस पर चर्चा हो सकती है, लेकिन ये हकीकत नहीं है। शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत ने भी इसका खंडन किया था।