महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए Congress ने अपने कैंडिडेट को मैदान से हटा लिया है। Maharashtra Pradesh Congress Committee ने रविवार को समाचार एजेंसी ANI को बताया कि उसने अपने दूसरे उम्मीदवार राज किशोर मोदी का नामांकन 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद चुनाव से वापस लेने का फैसला लिया है।

सूबे के मुख्यमंत्री और Shivsena चीफ उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे। इसी बीच, BJP भी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, ”हमने विधान परिषद चुनाव के दो उम्मीदवारों में से एक का नाम वापस लेने का फैसला किया है, जिसका मतलब है कि एमवीए (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस का महा विकास आघाड़ी) नौ में से पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा।”

Coronavirus in India LIVE Updates

भगवा पार्टी के नेता आशीष शेलर ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि अगर हर (अहम) पार्टी महाराष्ट्र में निर्विरोध चुनाव के लिए तैयार हो जाती है, तब बीजेपी भी इस पर राजी हो जाएगी। हमारी ओर से चार उम्मीदवार उतारे गए हैं। अगर निर्विरोध चुनाव हुए, तब सीएम को कांग्रेस को भी लेना पड़ेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, NCP और Congress के गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार है।