महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। 5 दिसंबर को तो शपथ ग्रहण समारोह का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रहेगा और देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस बीच 5 दिसंबर को लेकर खबर आ रही है कि सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे।

21 से 22 मंत्रालय अपने पास रखेगी BJP

मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया जाएगा। कहा जा रहा है कि भाजपा 21 से 22 मंत्रालय अपने पास रखेगी जबकि शिवसेना को 11 से 12 मंत्री पद मिल सकता है। वहीं अजीत पवार की एनसीपी को 10 मंत्री पद मिल सकता है। हालांकि एकनाथ शिंदे 16 मंत्री पद की मांग कर रहे हैं।

शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बीजेपी की विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को है और इसमें मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होगा। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग और राजस्व विभाग भाजपा को मिलेगा जबकि एनसीपी को वित्त मंत्रालय और शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है। वहीं विधानसभा और विधान परिषद का स्पीकर पद बीजेपी के खाते में जा सकता है।

क्या एकनाथ शिंदे को यह बड़ा पद देने पर विचार कर रही हैं BJP-NCP, ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगा कांग्रेस-MVA का वजूद

छगन भुजबल ने कर दी बड़ी मांग

महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले एनसीपी के नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान आया है। छगन भुजबल ने कहा है कि एनसीपी को भी शिवसेना के बराबर ही कैबिनेट में पद मिले। उन्होंने कहा है कि महायुति में एनसीपी का स्ट्राइक रेट दूसरे नंबर पर है, जबकि शिवसेना तीसरे नंबर पर है।

महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 में महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली है। महायुति में शामिल बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं जबकि उसके सहयोगी दलों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। जबकि महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को केवल 10 सीटें मिलीं हैं।