देश भर में कोविड-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद कई शहरों में नए तरह के कोरोना वायरस पनपने लगे हैं। इसकी वजह से हालात में फिर खराबी दिखाई दे रही है। कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने की खबरों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 15 से 21 मार्च तक नागपुर में ‘सख्त तालाबंदी’ का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि इस पर नियंत्रण के लिए कुछ हिस्सों में कड़े तालाबंदी के उपाय लागू करना जरूरी हो गया है। इसके चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “पिछली बार जब MPSC परीक्षा स्थगित की गई थी, तो मैंने आश्वासन दिया कि अगली तारीख घोषित होने पर इसे और स्थगित नहीं की जाएगी। आज यह कोविड के कारण स्थगित कर दी गई है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि स्थगन 2-3 महीने नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए है। एक सप्ताह में परीक्षा होगी।” उधर, पंजाब के पटियाला जिले में 12 मार्च से रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं, चिकित्सा, आपातकालीन सेवाओं और सरकारी अधिकारियों को छूट रहेगी।
उन्होंने बताया कि तालाबंदी कुछ अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन छह राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,430 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,206 लोगों की मौत हुई है।
'Strict lockdown' to be enforced in Nagpur from March 15-21 in view of spike in COVID-19 cases: District guardian minister Nitin Raut
— Press Trust of India (@PTI_News) March 11, 2021
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,032 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,193 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,315 हो गई। यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.32 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,58,158 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 94.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 7,720 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,430 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,206 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले आए हैं। मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले (देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत) महाराष्ट्र से है। इसके बाद केरल (2,475) और पंजाब (1,393) से मामले सामने आए हैं। आठ राज्यों – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में नए मामलों में वृद्धि हो रही है।