Prayagraj Mahakumbh Mela Stampede News: अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “संत-महात्माओं और आम जनता का भरोसा खो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैतिक रूप से जा चुके हैं और अब राजनीतिक रूप से भी चले जाएंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। भगदड़ में जान गंवाने वालों की सही संख्या नहीं बता रही है। भाजपा सरकार मृतकों की संख्या इसलिए छिपा रही है, जिससे उसे मुआवजा नहीं देना पड़े। यह सरकार की संवेदनहीनता है।”

महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के संगम नोज पर मची भगदड़ की वजह से तीस लोगों की मौत हुई । स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बुधवार को झूंसी इलाके में भी भगदड़ हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद हालात सामान्य हुए। बुधवार शाम मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद बहुत सारे लोग अपने परिजनों के साथ घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा प्रेशर प्रयागराज में होने के कारण मार्ग चोक थे। प्रशासन उन्हें खुलवाने में लगा रहा।

कुंभ में व्यवस्था संभाल चुके अधिकारी किए जाएंगे तैनात

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आयोजन स्थल पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में तैनात रहे दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत पांच विशेष सचिव स्तर तथा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार देर शाम की गई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिया गया जिसके अनुपालन में कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष सचिव स्तर के पांच-पांच अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है जो 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।

महाकुंभ मेले में कैसे मची भगदड़? – डीआइजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के समय ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़े के रास्ते पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से दूसरी तरफ के बैरिकेड टूट गए। इस तरफ की भीड़ दूसरी तरफ चली गई और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलने लगी… प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्य से, उनमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि पांच की पहचान होनी बाकी है। इनमें से कुछ दूसरे राज्यों से भी हैं… चार कर्नाटक से, एक असम से, एक गुजरात से… कुछ घायल श्रद्धालुओं को उनके रिश्तेदार ले गए हैं। 36 घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है। यहां पढ़िए विस्तृत खबर

PM Modi on Maha Kumbh Stampede Rahul Gandhi on Maha Kumbh Stampede

Live Updates

महाकुंभ से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

19:31 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ FIR

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली के एक व्यक्ति के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद मीरगंज निवासी आरोपी साबिर हुसैन के विरुद्ध मीरगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (झूठी जानकारी, अफवाह फैलाना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

सीओ के अनुसार, मीरगंज थाने के उप निरीक्षक यतेन्द्र कुमार ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट की जानकारी मिली है, जिसमें जिले के मीरगंज निवासी साबिर हुसैन पर महाकुंभ को लेकर फर्जी खबर प्रसारित करने का आरोप है।

शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित उक्त पोस्ट की जांच से पता चला कि इसे बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय खाम कस्बा निवासी साबिर हुसैन ने पोस्ट किया था। पुलिस के अनुसार इस पोस्ट से हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं और हिन्दू धर्म के लोगों में काफी रोष है। सीओ ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

18:38 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को करना पड़ा भारी दिक्कतों का सामना

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद अपने घरों को लौट रहे श्रद्धालुओं को विभिन्न जगहों पर बैरिकेड लगाए जाने और जाम की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

गुवाहाटी से एक बुजुर्ग समेत चार लोगों को महाकुंभ में लाकर गंगा स्नान कराने के बाद लौटे अनूप वर्मा ने PTI को बताया, "हमारी कार 15-20 किलोमीटर दूर सहंसों में पार्क कराई गई थी। गुरुवार को हम किसी तरह चलकर बैंक रोड पहुंचे, लेकिन हर जगह बैरिकेड लगाए जाने से हमें कोई वाहन नहीं मिला जिससे हमें पैदल चलकर सहंसों पहुंचना पड़ा।"

उन्होंने बताया, "रास्ते में हमारे साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत भी खराब हो गयी.. हम किसी तरह भूख प्यासे सहंसो पहुंचे और काफी समय तक जाम खुलने का इंतजार करने के बाद कार लेकर राजमार्ग पर निकल आए।"

18:36 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: किन्नर अखाड़ा में शामिल ममता कुलकर्णी को लेकर फिर विवाद

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: पूर्व अभिनेत्री एवं हाल ही में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाई गईं ममता कुलकर्णी को लेकर अब अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने आपत्ति जताते हुए किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को ही पदमुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी। अजय दास ने कहा, "त्रिपाठी ने सनातन धर्म और देश हित को दरकिनार करके देशद्रोह जैसे मामले में लिप्त ममता कुलकर्णी को अखाड़े की परंपरा का अनुपालन किए बगैर सीधे महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक कर दिया।"

इसके कुछ ही देर बाद किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "जो भी मेरे बोर्ड और मेरे सिस्टम में होगा, वही मुझे निकाल सकता है।" त्रिपाठी ने कहा, "ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी। उनके खिलाफ अब कोई आरोप नहीं है और सारे मामले रद्द किए जा चुके हैं। हमारी कानूनी टीम अजय दास के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए पहल करेगी।"

18:30 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: न्यायिक आयोग घटनास्थल पर पहुंचा

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: हाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचने के बाद पूछताछ के लिए संगम नोज स्थित घटनास्थल पहुंचा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले इस आयोग में पूर्व पुलिस महानिदेशक वी के गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी के सिंह शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आयोग दोपहर में संगम नोज पर पहुंचा जहां मंगलवार देर रात भगदड़ मची थी। आयोग के साथ मौजूद मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों को जानकारी दी। आयोग ने भारी सुरक्षा के बीच उस क्षेत्र का भ्रमण किया।

18:17 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: संत भी सरकार के झूठ पर खुल कर बोल रहे हैं- अखिलेश

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: अखिलेश यादव ने कहा, "अब तो संत और धर्माचार्य भी महाकुंभ की अव्यवस्था और सरकार के झूठ पर खुल कर बोल रहे हैं। संत महात्मा भी मुख्यमंत्री जी के झूठ से दुःखी हैं। सभी लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी झूठे हैं। सरकार झूठ बोल रही है। परिजन अपनों के लिए परेशान हैं। सरकार मृतकों और घायलों की संख्या छिपा रही है।"

18:12 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: योगी नैतिक रूप से जा चुके हैं, अब राजनीतिक रूप से भी चले जाएंगे- अखिलेश

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ की घटना के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘‘संत-महात्माओं और आम जनता का भरोसा खो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैतिक रूप से जा चुके हैं और अब राजनीतिक रूप से भी चले जाएंगे।’’

15:44 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: ज्यूडिशियल टीम जांच करने के लिए पहुंची

प्रयागराज से लेकर, फतेहपुर, कौशांबी, वाराणसी और अयोध्या तक जाम देखने को मिल रहा है। वहीं ज्यूडिशियल कमीशन की टीम जांच करने के लिए पहुंच चुकी है।

15:30 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: सरकार ने आम लोगों के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की- इकरा हसन

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। सभी व्यवस्थाएं वीआईपी लोगों के लिए की गई हैं। जबकि आम लोग 12 से 14 घंटे तक लंबी लाइनों में फंसे रहते हैं।”

15:06 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ का खर्च भी भाषण में होना चाहिए था शामिल- सपा चीफ

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “राष्ट्रपति के भाषण से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुंभ में लापता हुए लोगों का मुद्दा है। सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह एक नंबर जारी करे जिस पर लोग कॉल करके अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी ले सकें। कुछ लोग अभी भी सड़कों पर फंसे हुए हैं। कुंभ में आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी भारत सरकार की ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर महाकुंभ पर कितना पैसा खर्च हुआ है और सरकार कितना और खर्च करेगी, इसकी जानकारी भाषण में शामिल की गई होती। तो यूपी सरकार कह रही है कि महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये का राजस्व आएगा। क्या महाकुंभ का आयोजन व्यापार करने के लिए किया जाता है?”

14:56 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: उपराष्टपति पहुंचेंगे संगम

महाकुंभ में कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचेंगे। वह यहां पर करीब तीन घंटे का वक्त बिताएंगे। उपराष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरेल के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे

14:39 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: यह सरकार की जिम्मेदारी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा: "यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह खोए हुए लोगों की सूची जारी करे क्योंकि उनके परिवार चिंतित हैं। अभी भी कुछ लोग भीड़ में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं की देखभाल करना किसकी जिम्मेदारी है?"

14:28 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े से हटाया गया

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को पद से हटा दिया है।

14:08 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग पर क्या बोले मिथिलेश नंदिनी

शंकराचार्य द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग पर मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज ने कहा कि उसी सरकार और प्रशासन से इस्तीफा मांगना शर्मनाक है जो हमें सुविधा दे रहा है। इस्तीफा तब मांगना चाहिए था जब अयोध्या में निर्दोष हिंदुओं पर गोली चलाई गई थी और जब पालघर में साधुओं की हत्या की गई थी। आपने उन्हें माफ कर दिया था। अब आप उस सीएम का इस्तीफा मांग रहे हैं जो महीनों से कुंभ की व्यवस्था कर रहा है, जो हर अखाड़े में हाथ जोड़कर सुविधाएं सुनिश्चित करने आया था, उस सीएम से जिसने हम पर फूल बरसाए?

14:00 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ की छवि खराब करने की कोशिश की- रवींद्र पुरी

महा कुंभ2025 में मची भगदड़ पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "हमने देश और दुनिया भर से सभी से इस भव्य महाकुंभ को मनाने की अपील की थी। यह हमारी गलती नहीं थी, लेकिन 'जो सनातन विरोधी थे उनकी नज़र हमारे मेले को लग गई'। उन्होंने गलत सूचना फैलाई - कुछ वामपंथी यूट्यूबर आए और महाकुंभ और हमारे संतों की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। कई नेताओं ने महाकुंभ की छवि खराब करने की कोशिश की। मुझे लगता है कि यह (भगदड़) उनकी साजिश हो सकती है। उनकी जांच होनी चाहिए और सनातन पर सवाल उठाने वाले सभी लोगों से पूछताछ होनी चाहिए।"

13:45 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: कोताही बरतने के मूड में नहीं सरकार

महाकुंभ मेले में बसंत पंचमी के शाही स्नान की तैयारियों को लेकर चार और आईपीएस अधिकारी और तीन पीपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सरकार हादसे के बाद में भी किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है।

13:28 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: ममता कुलकर्णी के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोले अजय दास संस्थापाल

ममता कुलकर्णी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर किन्नर अखाड़े के अजय दास संस्थापाल ने कहा, "यह बिग बॉस का शो नहीं है कि आप महाकुंभ के दौरान ऐसा करें और फिर तीन साल तक कोई काम न करें। ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी दोनों को उनके पद से हटा दिया जाएगा।"

13:11 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे

ज्यूडिशियल कमीशन की टीम से पहले महाकुंभ के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे। एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार सर्किट हाउस में मीटिंग कर रहे हैं।

12:38 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: यहां आकर अभिभूत- ऑस्ट्रिया से आए एक श्रद्धालु

ऑस्ट्रिया से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "मैं यहां आकर और यहां के सभी लोगों के साथ चेतना के क्षणों को साझा करके बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह बहुत ही अभिभूत करने वाला है क्योंकि भीड़ बहुत अधिक है, फिर भी वातावरण शांतिपूर्ण है।"

12:32 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: अपने परिजनों को तलाश रहे लोग

प्रयागराज महाकुंभ में अपनी मां की ढूंढने बेटे गुजरात से बाइक से आए हैं। एक बेटा महाराष्ट्र से भी आया है। वह अपनी मां के दो दिन से ना मिलने के बाद में परेशान है।

12:23 (IST) 31 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश करता है- मिथिलेश नंदिनी शरण

महाकुंभ भगदड़ पर मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज ने कहा, "प्रशासन हमेशा ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश करता है लेकिन कुंभ में भगदड़ की संभावना हमेशा बनी रहती है। मेरे हिसाब से इसमें सरकार की कोई गलती नहीं है। सरकार हर व्यक्ति को स्नान नहीं करवा सकती... यह पहली बार है कि किसी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर कुंभ का आयोजन करने की कोशिश की है। इंसान भगवान नहीं है और ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।"

23:01 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में बह रही भाव की धारा : स्वामी चिदानंद

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: स्वामी चिदानंद ने कहा, ‘क्राउड मैनेजमेंट और क्राइसिस मेनेजमेंट में सीएम योगी दिन-रात एक किये हुए हैं. कभी-कभी शासन के आदेश का पालन नहीं होने की वजह से कोई घटना घट जाती है. इस प्रदेश के मुखय सचिव को दल-बल के साथ खुद भेजा है ताकि किसी को कोई कष्ट न हो. यहां लोग आए हैं. वो सनातन के विश्व दूत आए हैं. यह महाकुंभ है. हम सब मिलकर शांति से बता दें अगर कहीं कोई कमी दिखे. शोर न मचाएं. मुश्किलें आती हैं तो चेलेंज पार भी हो जाते हैं. अनुशासन बनाए रखें. लोग बहुत ज्यादा आ रहे हैं. कमरे नहीं है. उसके बाद भी लोग आना चाहते हैं. लोगों के मन मे उत्साह है. भाव की धारा बह रही है.’

23:00 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ हादसे में सरकार का कोई दोष नहीं : स्वामी कैलाशानंद गिरि

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: निरीजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, ‘मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में दो महाकुंभ हुए, क्या इसका आधा भीड़ भी थी. संबंध बिलकुल अलग है, परंपरा अलग है, इस महाकुंभ मे दुनिया का सनातनी इसलिए क्योंकि सरकार सनातनियों की है. मैं किसी की प्रशंसा नहीं कर रहा हूं. यह कुंभ दिव्य भव्य हुआ. कल जो हुआ, हम अपने देवता को लेकर गए, हमने विधिवत स्नान किया. जिनकी क्षति हुई उनके लिए कामना की. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. इसमें सरकार का कोई दोष नहीं है.’

21:48 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: प्रयागराज में भगदड़ के बाद भीड़ कम करने के लिए यूपी सरकार की कोशिश, कुंभ में जा रहे हजारों लोग फंसे

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: लाखों श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक केंद्र प्रयागराज में महाकुंभ शहर की ओर जाने वाले सात प्रमुख राजमार्गों पर 20 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, सड़कें जाम और फंसे हुए परिवार देखने को मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के नवीनतम भीड़-भाड़ कम करने के उपायों के बाद, महिलाओं और बच्चों सहित हजारों तीर्थयात्री भोजन, पानी या आश्रय के बिना रह रहे हैं।

21:03 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: त्रिवेणी संगम पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करेंगे, यूपी सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गुरुवार को त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर 2.06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास बढ़ा दिए हैं। भगदड़ की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। वीआईपी मूवमेंट को कम करने और तीर्थयात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अधिकारी त्योहार पर अपेक्षित बड़ी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए काम कर रहे हैं। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 3, 12 और 26 फरवरी जैसे विशेष स्नान के दिनों में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

20:25 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जानिए क्या कहा?

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, "यहां 36 घायल लोग भर्ती हैं...सभी का बहुत अच्छा इलाज किया जा रहा है और उनके साथ जो तीमारदार हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है...ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसे अलग-अलग जगहों के हैं, इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है...किसी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन कुछ लोगों को फ्रैक्चर आए हुए हैं, उन्हें ठीक होने में 3-4 हफ्ते तक का समय लगेगा, ऐसे 2-3 मामले हैं तो उनका यहां पर सही से इलाज होगा और फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।"

20:21 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: अकासा एयर ने प्रयागराज फ्लाइट किराए में 30-45% की कटौती की, और उड़ानें जोड़ीं

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ के कारण प्रयागराज की उड़ानों के लिए बढ़ते हवाई किराए के जवाब में, आकाश एयर ने गुरुवार को टिकट की कीमतों में 30-45% की कमी की और उड़ानों की संख्या में वृद्धि की। मुंबई और दिल्ली से दैनिक सेवाओं के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से विशेष उड़ानें जोड़ी गई हैं। यह तब हुआ है जब सरकार ने एयरलाइनों से उचित किराया बनाए रखने का आग्रह किया था।

19:44 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: बंगाल के परिवारों का दावा, बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के उन्हें शव सौंपे गए

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ मेले में भगदड़ में मारे गए 30 तीर्थयात्रियों में शामिल पश्चिम बंगाल की दो महिलाओं के परिवारों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज में बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के शव उन्हें सौंप दिए गए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें सिर्फ़ एक कागज़ मिला जिसमें लिखा था कि शव उन्हें दे दिया गया है। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने आरोप लगाया कि महाकुंभ मेले में “पूरी तरह से कुप्रबंधन” व्याप्त है।

19:43 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: केंद्रीय पर्यटन मंत्री का कहना है कि कुंभ में 30 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 30 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आने की उम्मीद है। शेखावत ने कहा, "शुरू में हमने अनुमान लगाया था कि 2025 के महाकुंभ मेले में करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक आएंगे, जिसमें प्रवासी भारतीय शामिल नहीं हैं। हालांकि, लोगों की प्रतिक्रिया और आमद को देखते हुए हमने अपने पहले के अनुमान को दोगुना करके 30 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का अनुमान लगाया है।"

19:42 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: नरेंद्र तोमर ने कहा, व्यवस्थाएं तो थीं लेकिन अनियंत्रित भीड़ दुर्घटनाओं का कारण बनी

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन अनियंत्रित भीड़ के कारण भगदड़ जैसी अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई, क्योंकि मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।

19:10 (IST) 30 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ में आग लगने से 15 टेंट जलकर खाक

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के निकट गुरुवार को आग लगने से कम से कम 15 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज दोपहर आग लगने की सूचना मिली और आग को तुरंत बुझा दिया गया।